जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्रवाई की मांग
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र रुदौली के आदिवासी सुरेन्द्र,राय सिंह, विनोद इत्यादि लोगों ने वनाधिकार अधिनियम के अंतर्गत दावा सुची पट्टा आवंटन करने अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर स्थली निरिक्षण करा कर उचित कार्रवाई की मांग की है। आदिवासियों ने बताया कि वनाधिकार अधिनियम के तहत सन् 2009 में पट्टा के लिए दावा फार्म भरा था। जिसकी प्राप्ती
रसीद संख्या,64है। जिस पर ग्राम वनाधिकारी समिति का अध्यक्ष कुबेर और सचिव हिरा लाल का हस्ताक्षर भी है। इसके पश्चात पट्टा दावा सुची क्रमांक 57पर प्रार्थी का नाम भी अंकित है।जो अपने पूर्वजों के समय से 8 बीघा भूमि पर जोत कोड़ कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते चले आ रहे हैं। इसके पश्चात भी कुछ दलालों के मिली भगत से उक्त प्रार्थी के भूमि पर बाहरी व्यक्ति का नाम डाल कर गरीब निरीह
आदिवासीयों के भूमि को हड़पने की साज़िश किया गया है।जिसका प्रार्थी ने विरोध किया तो विपक्षी के द्वारा मारने-पीटने की धमकी भी दिया जा रहा है। उक्त सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आदिवासियों ने शासन प्रशासन समेत अन्य अधिकारियों से प्रार्थना पत्र देकर अविलंब उचित कार्रवाई की मांग की है। जिससे गरीब निरिह आदिवासीयों को उनका वास्तविक हक अधिकार मिल सकें।