(आदित्य सोनी)
रेणुकूट (सोनभद्र)। रेणुकूट हिंडालको हॉस्पिटल के पास स्थित हिंडालको प्रगतिशील मजदूर सभा कार्यालय में रविवार की प्रातः 10:00 बजे यूनियन के वरिष्ठ नेता एवं एटक के प्रदेश उपाध्यक्ष कामरेड लल्लन राय ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके उपरांत एटक के जनरल सेक्रेटरी बीडी शर्मा, के.के सिंह आरएन तिवारी लाल बहादुर सिंह कन्हैया लाल पी एन प्रसाद बीके यादव नंदलाल यादव दुर्ग विजय विजय सिंह ने भी पुष्प अर्पित कर दोनो महापुरुषों को याद किया। महात्मा गांधी जिंदाबाद
लाल बहादुर जिंदाबाद, भारत माता की जय, के नारे लगाए गए। इसके उपरांत वरिष्ठ नेता राय ने विस्तृत रूप से दोनो महापुरुषों महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित लोगों को देश की आजादी में इनकी भूमिका को बताया। राय ने बताया कि देश में इस समय मजदूर कानूनों का उल्लंघन हो रहा है श्रम कानून समाप्त हो रहे हैं देश की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है श्रमिक वर्ग को एकजुट होने का आवाहन किया तथा स्थानीय नगर के प्रबंधक वर्ग के द्वारा कारखाने में श्रमिकों के शोषण का विरोध किया। राय ने बताया कि 30 सितंबर को लखनऊ के इको गार्डन में प्रादेशिक सम्मेलन का आवाहन एटक के बैनर तले हुआ था वहां भी पूरे प्रदेश के श्रमिकों की समस्याओं को उठाया गया, रेणुकूट और सोनभद्र के संस्थानों में श्रमिक वर्ग उपेक्षित और असहाय महसूस कर रहा है प्रबंधकों की तानाशाही श्रमिकों पर चल रही है इसे बंद किया जाए बंद करने का आवाहन किया। मजदूर नेता बीडी शर्मा मैं अपने संबोधन में कहा कि आज का समय परिवर्तित हो चुका है पहले में और आज में अंतर है सोनभद्र जनपद में और रेणुकूट में स्थापित कारखानों में अनेकों प्रकार की यातनाएं श्रमिक भाइयों को झेलनी पड़ती है इस समय सभी श्रमिक वर्ग को एकत्र होकर के अपने आवाज उठानी होगी सभी संगठनों को एकजुट होना होगा, इस अवसर पर के.के सिंह कन्हैया लाल, लाल बहादुर सिंह बीके यादव पी एन प्रसाद, दुर्ग विजय, नंदलाल यादव, विजय सिंह आर् ऐन तिवारी, हीरालाल नागर आदि लोग उपस्थित रहे।