विधायक ने महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर अर्पित की श्रृद्धांजलि

ओम प्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र। बाजार के बीच स्थित गांधी पार्क में आज महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी उर्फ बुल्लू के नेतृत्व में ध्वजारोहण व सेवा पखवारा कार्यक्रम में पहुंचे विधायक रामदुलार गोंड ने मौजूद ग्रामीणों के बीच कहा कि क्षेत्र की समस्याओं पर हम दिन रात गहन चिंतन करने के पश्चात उसे

दूर करने के लिए संकल्पित है गांधी पार्क तक आने वाले सब्जी मंडी रास्ता पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है जिसका जल्द से जल्द निर्माण कराया जाएगा। साथ ही साथ डबल इंजन की सरकार के द्वारा क्षेत्र में आने वाले विकास कार्यों को आप तक पहुंचाने का काम हमारे बूथ स्तर के पदाधिकारी से लेकर विधानसभा स्तर तक के पदाधिकारी अवश्य करेंगे।
आज 2 अक्टूबर के अवसर पर गांधी पार्क में पहुंचे दुध्दि

विधायक रामदुलार गोंड ने अपने संबोधन में कहा कि आज बड़े ही सौभाग्य का दिन है आज के दिन ही महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाने के लिए हम सभी लोग सेवा पखवारा पर गांधी पार्क में एकत्रित हुए हैं इन महापुरुषों के चरित्र का अनुसरण करके अपने जीवन को आगे बढ़ाने का सफल प्रयास करेंगे साथ ही साथ भाजपा की डबल इंजन की सरकार के द्वारा जिस तेज गति से हमारा प्रदेश ही नहीं देश भी ऊंचाइयों को छू रहा है जिसके कारण आज पूरे विश्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम चमक रहा है हम आप लोगों से यह वादा करते हैं कि सरकार के द्वारा आने वाले विकास कार्यों को आप तक अवश्य पहुंचाएंगे। वनाधिकार

कानून सरकार के द्वारा लागू किया गया है क्षेत्र में रह रहे अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति के गरीब वर्ग के लोग जो जंगल में रहकर अपना जीविकोपार्जन कर रहे हैं उनको उस भूमि का मौलिक अधिकार दिलवाने का काम तेजी से किया जा रहा है।बाजार में स्थित गांधी पार्क तक आने के लिए सब्जी मंडी का रास्ता बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है रोड को जल्द से जल्द नई पीसीसी सड़क बनवाने का काम करेंगे।वही वही ग्राम प्रधान तारा देवी ने विंढमगंज रेलवे स्टेशन में जो ट्रेन नहीं रूकती उसके निवेदन किया कि अपने माध्यम से शासन को अवगत कराये यहाँ की जनता परेशान है वह विधायक जी ने आश्वासन दिया है और कहा कि पहले ही मुझे इस बात से अवगत है मैं माननीय सांसद महोदय से पहले ही वार्तालाप हो चुकी है शीघ्र ही ट्रेन रुकवाने का प्रयास करूंगा। इस मौके पर मौजूद दुद्धी ब्लाक प्रमुख रंजना चौधरी ने कहा कि सरकार के द्वारा विकास हेतु आने वाले धन को ब्लॉक में जितने भी ग्राम पंचायतें हैं सभी में आवश्यकता अनुसार धन का आवंटित कराने के बाद विकास कार्य तेजी से कराया जा रहा है विकास कार्यों में गुणवत्ता पर भी ध्यान दिया जाएगा। आप सभी लोग भी अपने अपने ग्राम पंचायतों में होने वाले विकास कार्यो पर नजर बनाए रखें कहीं गड़बड़ी आपको समझ में आती है तो हम तक अवश्य पहुंचाएं । भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी ने आए हुए समस्त विशिष्ट अतिथि, मुख्य अतिथि व समस्त आगंतुकों का अंगवस्त्रम से सम्मानित किया। पूरे कार्यक्रम का संचालन आशीष कुमार जायसवाल एडवोकेट ने किया। इस मौके पर बूटबेढवा ग्राम प्रधान तारा देवी, सीमा देवी रूपा देवी सुचित्रा देवी राजन चौधरी राकेश यादव अयोध्या प्रसाद जितेंद्र तिवारी राकेश गुप्ता अशोक एडवोकेट दिलीप पांडे संजय गुप्ता मनीष मद्धेशिया, संजीव कुमार,सारिका कुमारी, उदय जायसवाल,विकास गुप्ता , थाना अध्यक्ष सूर्यभान ,उप निरीक्षक अरशद खान सहित गांधी पार्क में सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण मौजूद थे।

Translate »