सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)।शासन की मन्शा के अनुरूप जिले की चारों तहसीलों में ‘सम्पूर्ण समाधान दिवस‘ का आयोजन शनिवार को किया गया। दुद्धी में जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से कराने के साथ ही, क्षेत्रों में भी टीम भेजकर
प्रकरणों का निस्तारण कराया। इस मौके पर सम्बन्धितो को निर्देशित भी किया कि इसमें किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। इस दौरान वृद्धा पेंशन रजिस्ट्रेशन के बाद ही न मिलने की शिकायत 11 ग्रामीणों द्वारा की गयी, उक्त शिकायत को संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी ने तत्काल निस्तारण हेतु समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया,
उन सभी ग्रामीणों के शिकायतों का निस्तारण सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान ही कर दिया गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रकरणों का समाधान सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस के मौके पर विभागीय कार्मिकों की टीम द्वारा किया जायेगा और जो मामले एक या दो दिन के अन्दर निस्तारित नहीं होंगे, उनका निस्तारण उच्च स्तरीय अधिकारी द्वारा मौके पर जाकर निस्तारित किया जायेगा। इस मौके पर डीएम के साथ ही उप जिलाधिकारी दुद्धी शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, तहसीलदार व अन्य अधिकारियों आदि ने 75 शिकायतें सुनते हुए, मौके पर ही 07 मामलें निस्तारित किये और 03 टीमों को क्षेत्र में भेजकर 03 प्रकरणों को निस्तारित किये गये। इस प्रकार तहसील दिवस दुद्धी में कुल 10 मामले निस्तारित हुए, बाकी 65 प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने की कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, परियोजना निदेशक आरएस मौर्या, डीसी एनआरएलएम एके जौहरी, जिला पूर्ति अधिकारी गौरी शंकर शुक्ला, जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कुमार खैरवार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।