रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) थाना क्षेत्र के सेवकाडॉड पूजा पंडाल में नौ दिवसीय श्रीराम कथा के पाँचवे दिन की कथा में राजा बलि और बावन भगवान की विस्तृत कथा के उपरांत मां गँगा की महिमा का वर्णन सुन भक्त निहाल हो गए। श्रीधाम वृंदावन से पधारी प्रख्यात कथा वाचिका देवी सत्याचार्य जी ने राजा बलि की कथा के उपरांत बावन भगवान की महिमा सुना कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। कथा मे माँ गंगा की उतपत्ति और उनकी महिमा का विस्तृत वर्णन से पंडाल में बैठे सैकड़ों की संख्या में श्रोता भक्त भक्ति के रस में गोते लगाते लगाने को मजबूर हो गए। इस दौरान मंच पर धनुष यज्ञ तथा श्रीराम विवाह की मनोहारी झांकी निकली गयी जिसको देख दर्शकों ने खूब प्रसंशा की। अंत मे आरती के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम के पूर्व मुख्य अतिथि कॉन्ट्रेक्टर तथा क्षेत्र के समाज सेवी गणेश शर्मा सह अतिथि श्यामसुंदर जायसवाल, ओमप्रकाश जायसवाल, ने पूजा पाठ आरती कर कार्यक्रम शुरू कराया। इस अवसर पर सुशील जायसवाल, रमेश जायसवाल, रामचन्द्र गुप्ता, सतेश्वर जायसवाल, श्यामलाल गुप्ता, रमेश गुप्ता, माया कांत ,राजेश जायसवाल, बीड़ी जायसवाल, रामभोग जायसवाल, रामप्रीत, दीनानाथ जायसवाल,अखिलेश शर्मा, उमाशंकर जायसवाल सहित क्षेत्र के तमाम सम्भ्रांत लोग और ग्रामीण महिला, पुरुष, बच्चे उपस्थित थे। कथा में यजमान की भूमिका रमेश जायसवाल सपत्नी उपस्थित रह कर बखूबी निभाई।