रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) उप खण्ड अधिकारी विद्युत राजेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में बकाया बिजली बिल समाधान कैम्प रविवार से लगाया जाएगा।समाधान कैम्प में उपभोक्ताओं के बिजली बिल में सुधार,मीटर में गड़बड़ी या कनेक्शन से सम्बंधित किसी भी समस्या से सम्बंधित आयोजित कैम्प पर आकर उपभोक्ता अपनी समस्या का निस्तारण करा सकते हैं। इसी प्रकार 02 अक्टूबर को नकटू,03 को डोडहर,04 को सिरसोती,05 को महुआबारी,06 को डोडहर गेट,07 को डुम्मरचुआ,08 को मोखना,09 को गान्धी धाम और 10 अक्टूबर को एमजीआर गेट सिरसोती में कैम्प का आयोजन किया गया हैं इसी क्रम में बभनी के 02सतबहिनी,03 परसाटोला,04आसनडीह,05घघरी, 07सांगोबन्ध,08 कोंगा,10 को डुभ्भा नाधिरा के 02 किरबिल,03 काचन,04बरवाटोला,06चेतवा, 07नेमना, 08 महुअरिया,09भवर 10नवाटोला ,कुन्डाडीह के 02 बबनडीह,03 आश्रम,05 रासपहरी,06 लीलासी,05 रासपहरी,आदि जगहों पर भी कैम्प का आयोजन है।
उपभोक्ता इस दिन बिजली बिल जमा कर वसूली की कानूनी करवाई से बच सकते हैं। समस्या के निस्तारण के लिए मीटर रीडिंग, आधार कार्ड, बिजली बिल, लेकर आना आवश्यक है। इस दिन नए कनेक्शन लेने के इच्छुक ब्यक्ति नए कनेक्शन ले सकते हैं। इस अवसर पर उप खण्ड अधिकारी म्योरपुर राजेश कुमार जायसवाल, समन्धित उप केंद्र के जेई एसएसओ और लाइनमैन सहित बिजली कर्मचारी मौजूद रहेंगे।