राम सीता विवाह के अवसर पर कराई कन्या की शादी

संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता

चुर्क-सोनभद्र। ध‍ार्मिक रीति रिवाज और परंपराओं के साथ सामाजिक उत्‍तर दायित्‍वों का निर्वहन कैसे होता है यह चुर्क नगर पंचायत क्षेत्र में आयोजित रामलीला से आसानी से समझा जा सकता है। चुर्क चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत चुर्क नगर पंचायत के रामलीला मैदान के रंग मंच से राम-सीता विवाह के पावन अवसर पर आदिवासी गरीब एक कन्या का विवाह विधि

विधान से सम्पन हुआ। इस अनोखे प्रयास के साक्षी जिला कारागार जेल अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव व डिप्टी जेलर शशांक पटेल के साथ दर्शक भी बने गाजे-बाजे के साथ बारात घोरावल से चल कर रामलीला के रंग मंच तक दुल्हा वाहन से बराती नाचते गाते पहुंचे बारात चुर्क शिव मन्दिर से चुर्क रामलीला मैदान में बैंड बाजा के साथ पहुंची। जहा रामलीला कमेटी द्वारा राम स्वरूप घोरावल निवासी शिव शंकर एवं सीता स्वरुप घुर्मा मारकुंडी निवासी उर्मिला का विवाह सम्पन्न कराया गया। जेल अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव ने राम के स्वरुप बने

दुल्हे शिव शंकर को घड़ी एवं डिप्टी जेलर शशांक पटेल ने दुल्हन को घड़ी देकर आशीर्वाद दिया उसके बाद रामलीला कमेटी ने बारातियों को भोज कराते हुए कन्या को रस्म के सभी समान देने के पश्चात नगद देने के साथ ही विदा किया।आदिवासी गरीब कन्या उर्मिला की शादी शिव शंकर के साथ हुआ। उक्त मौके पर राजेन्द्र प्रसाद सिंह पुर्व विधायक इन्द्रबहादुर सिंह, सुबेदार सिंह अवधनाथ दुबे, भाजपा जिला उपाध्यक्ष उदयनाथ मौर्या,पुर्व सांसद छोटेलाल खरवार,जिला उपाध्यक्ष महिला सभा सपा रंजना पांडे, , प्रमिला जयशवाल जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा, संजय जयशवाल सुरज चन्द्रवंशी, मनोज सोनकर ,निर्मल कुमार,हौशला पांडे, महेंद्र पाण्डेय मंडल अध्यक्ष भाजपा, जयराम वर्मा इत्यादि विशिष्ट लोगों के साथ दर्शक मौजूद रहे।

Translate »