धनुष यज्ञ और परशुराम संवाद लीला का हुआ मंचन,दर्शक हुये भाव-विभोर

चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)। रेलवे रामलीला मैदान में चल रहे रामलीला के चौथे दिन धनुष यज्ञ और परशुराम संवाद की भावविभोर करने वाली लीला का मंचन किया गया। मंचन कर रहे भभुआ बिहार के कलाकारों ने मंचन के दौरान दिखाया कि माता सीता अपनी सखियों के साथ गौरी पूजन के लिए गिरिजा देवी मंदिर जाती हैं जहां श्री राम वाटिका में गुरु विश्वामित्र की पूजा के लिए फूल लेने आते हैं। इसके बाद गुरु विश्वामित्र के साथ श्रीराम और लक्ष्मण स्वयंवर में पहुंचे। वहां कई राज्यों के राजाओं ने धनुष को उठाने का प्रयास किया पर कोई उठा नहीं पाया। इस बीच राजा जनक के वचन सुनकर लक्ष्मण जी

क्रोधित हो गए। विश्वामित्र ने श्रीराम को धनुष उठाने की आज्ञा दी। श्री राम ने धनुष को उठा लिया। धनुष खंडन का स्वर सुनकर भगवान परशुराम दरबार में पहुंचे। इस बीच लक्ष्मण और भगवान परशुराम का संवाद हुआ। रामलीला का संचालन वरिष्ठ पत्रकार मनोज चौबे ने किया। इस मौके पर रामलीला समिति के अध्यक्ष सुनील सिंह,थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत,संजय जैन,सतनाम सिंह सत्यप्रकाश तिवारी,,हीरालाल वर्मा,राजेंद्र जैन, सुरेश जायसवाल, अभिषेक दूबे, शुसील पाण्डेय, जितेंद्र जायसवाल,केदार तिवारी,धर्मेंद्र जायसवाल, मोमबहादुर, सलीम कुरैशी,अंकित पाण्डेय, नरेश अग्रवाल, कास्टेबल दीपक पाण्डेय,सुरेंद्र यादव इत्यादि लोग मौजूद रहे। इसी तरह चोपन बैरियर पर भी हो रहे रामलीला में धनुष यज्ञ और लक्ष्मण परशुराम संवाद का शानदार मंचन किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष अजय सिंह, प्रदीप अग्रवाल,सुरेंद्र पाण्डेय, सभासद सुशील साहनी,कामेश्वर विश्वकर्मा इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Translate »