जगदीश/गिरीश
डाला (सोनभद्र)। टीवी हारेगा देश जीतेगा अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव सिंह गोंड़ व चोपन ब्लाक प्रमुख लीला सिंह गोंड़ ने क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर दो टीवी मरीजों के घर पहुंचकर उन्हें गोद लिया। मरीजों को खाद्यान्न सामग्री देकर उनकी कुशलता पूछी और नियमित उपचार कराने के लिए कहा। सूबे के समाज कल्याण राज्यमंत्री ने बाड़ी सेवासदन के समीप स्थित कोलान बस्ती में

पहुंचकर टीवी मरीज करन उम्र 34 वर्ष पुत्र सत्यनारायण को गोद लिया चोपन ब्लाक प्रमुख ने गुरमुरा में टीवी मरीज किस्मतिया देवी उम्र 57 वर्ष पत्नी रामजीत को गोद लिया मौके पर दोनों मरीजों को राशन सामग्री देकर मंत्री ने कहा कि सरकार टीवी के मरीजों के लिए योजना चला रही है जिसमें

निशुल्क उपचार व पांच सौ रुपए प्रतिमाह इलाज के दौरान दिया जा रहा है। टीवी अब असाध्य बीमारी नहीं है इसका इलाज सरल है समय पर इलाज करवाने से पूर्णतया स्वस्थ हो जाएंगे। डॉ० विजय सिंह (एस टीएल एस) ने लोगों से अपील किया कि वह इस बीमारी को छुपाए नहीं लक्षण होने पर तुरंत अपनी जांच कराएं टीवी का इलाज व जांच हर स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क है। इस दौरान म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मानसिंह, गीता माली, शीला मरावी, रियाज अहमद, गुलाब कोल, टाटा चौधरी, रामखेलावन सिंह गोंड़, शिवनारायण उरांव आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal