रेलवे पुलिस ने अवैध गांजा के साथ छह महिलाओं को किया गिरफ्तार

संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता

चुर्क- सोनभद्र । जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने सोमवार को रेलवे स्टेशन सोनभद्र के प्लेटफार्म नंबर एक से गांजा तस्करी कर रही छह महिलाओं को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 1कुंतल 7 किलो गांजा बरामद किया है सोमवार आरपीएफ चौकी इंचार्ज चुर्क राहुल यादव मय हमराह स्टाफ के साथ औचक चेकिंग एवं रात्रि गश्त के दौरान मिलकर अपराधिक रोकथाम यात्री सुरक्षा एवं त्योहारी सीजन के मद्देनजर लगातार चेकिंग की जा रही थी चेकिंग के दौरान

प्लेटफार्म नंबर एक पर कुछ महिलाएं दिखाई दी, जिनके बाद बड़ा बैग था। शक होने पर उनके बैग की तलाश की गई तो उसमें से गांजा बरामद हुआ। महिलाओं के पास से 1.7 कुंतल गांजा बरामद हुआ जो चोपन होते हुए सतना मध्य प्रदेश ले जाने की फिराक में थी जोकि आरपीएफ पुलिस की सतर्कता से पकड़ी गई पुलिस ने गांजा के साथ आरोपी विनिता मोगिया निवासी महरौनी जिला ललितपुर, इंजिना बहेलिया निवासी पिथौराबाद सतना मध्य प्रदेश, पूजा बहेलिया निवासी बाबपुर थाना नागौढ़ सतना मध्य प्रदेश, नेहा बहेलिया निवासी बाबुपुर, अनिता बहेलिया निवासी तियारपुर थाना मायापुर सीमरी मध्य प्रदेश और अमिषा बहेलिया निवासी सिटवायी थाना महरौनी जिला सतना मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम
1- प्रभारी उप निरीक्षक राहुल यादव आर पी एफ चौकी चुर्क
2-उप निरीक्षक बाडु यादव जीआरपी सोनभद्र
3-हे० का०केशव देव शर्मा
4-का० सतेन्द्र कुमार मिश्रा
5-का० शैलेन्द्र सरोज
6-का० नितेश कनौजिया
7-म० का० रुची अग्रवाल

Translate »