जगदीश/गिरीश तिवारी।
डाला-सोनभद्र।स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र में चल रहे कार्यों नगर पंचायत कार्यालय में रखी आवश्यक वस्तुओं का अपर जिलाधिकारी व नगर पंचायत डाला के प्रशासक सहदेव मिश्रा द्वारा बुधवार को औचक निरीक्षण किया गया। नियमानुसार कार्य न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए मौके पर मौजूद नगर पंचायत कर्मियों को फटकार लगाई। औचक निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत कार्यालय पर मौजूद लोगों से नियमित
साफ सफाई फागिंग आदि की जानकारी लेकर कार्यालय में रखे डस्टबिनो को न बांटने एवं प्रत्येक वार्डों में नियमित साफ सफाई न होने, स्ट्रीट लाईट न लगने समेत विभिन्न कार्यो को लेकर नपं कर्मीयो को फटकार लगाते हुए कार्यो को जल्द पुरा करने का निर्देश दिया। मलीन बस्ती में हो रहे नाली निर्माण में खराब ईंट का प्रयोग करने पर उस फर्म को ब्लैक लिस्ट करने व ठिकेदार को नोटिस जारी करने का निर्देश नपं लिपिक दिया।नगर पंचायत बनने के वर्षों बाद पहली बार नगर
प्रशासक द्वारा विधिवत निरीक्षण किया। निरीक्षण करने पहुंचे अपर जिलाधिकारी व नपं प्रशासक डाला सहदेव मिश्रा ने सबसे पहले नगर पंचायत डाला के कार्यालय में खरीद कर आये ट्रैक्टर व अन्य वाहनों के बारे में एक-एक कर जानकारी ली।नगर पंचायत में लगाने के लिए आये स्ट्रीट लाईट व उससे जुड़े सामानो के क्वालिटी पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि स्ट्रीट लाईट की क्वालिटी न तो ठीक है और ना ही स्ट्रीट लाईट में पोल पर लगाने वाले सामानों की क्वालिटी ही ठीक है।जो लोकल प्रतीत हो रहा है। जिसके समानो में जंग भी लगा हुआ था।इसके बाद वे स्टोर रूम में गये जहां पर हजारो की संख्या में डस्टबीन वितरण के लिए रखा हुआ था।जिसपर धूल-डस्ट पड़े थे।जिसे देख उन्होने तुरंत नाराजगी जताते हुए कहा कि ये अबतक नगर में बटा क्यों नहीं।क्या यह सड़ने-गलने के लिए डस्टबिन रखा है।कुछ समान जो चोपन के थे और वह डाला नगर पंचायत के स्टोर रूम में रखा था।जिसकी जानकारी मिलने पर उन्होने कहा कि चोपन का समान चोपन में और डाला का समान डाला में रहना चाहिए।कार्यालय निरीक्षण के बाद वे मलीन बस्ती में चल रहा नाली निर्माण व साफ सफाई का निरीक्षण किए। नाली निर्माण में लगाने के लिए रखा घटिया किस्म का ईंट देख विफर पड़े।कहा कि काम बंद कर ठिकेदार के विरूद्ध नोटिस जारी करो और उसके फर्म को ब्लैकलिस्ट कर उसके विरूद्ध मुकदमाद दर्ज कराओ।इसके बाद वे निर्माणाधीन नपं कार्यालय का निरीक्षण किया।इस दौरान लोगो ने कुछ खराब पड़े ईटो व मिट्टी युक्त बालू को लेकर शिकायत भी किया।जिसकी जानकारी लेते हुए उन्होने ठिकेदार को कार्यो में तेजी लाने व समय से कार्य पुरा करने का निर्देश दिया।इसके बाद वे लक्ष्मण नगर में निरीक्षण किये।जहां ब्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन व रिषु जायसवाल ने उनसे कहा कि हर वार्डो में स्ट्रीट लाईट व साफ सफाई का कार्य नियमित हो जाये तो लोगो को राहत मिल सके।जिसके बाद उन्होने सख्त निर्देश दिया कि दसहरा से पहले हरहाल में सभी वार्डो में स्ट्रीट लाईट अनिवार्य रूप से लग जाये,ब्लिचिंग पाऊडर का छिड़काव होने के साथ ही फागिंग का कार्य नियमित रूप से हर वार्डो में किया जाए।उन्होंने कहा कि अभी डाला नया नगर पंचायत है। जहां 20 से 22 लाख का ही फंड आ पा रहा है।मुख्यमंत्री नव सृजित योजना के तहत कार्यो को कराने के लिए डीपीआर बनाकर शासन को भेजा गया है।जिसका फण्ड आते ही शेष बचे हुए कार्यो को कराया जायेगा।