गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता):– जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व माननीय जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार यादव के आदेशानुसार आज डीएलएसए के सचिव विनय कुमार सिंह ने जिला कारागार गुरमा का निरीक्षण किया। उन्होंने बैराको पाकशाला एवं चिकित्सालय की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली साथ ही उन्होंने चिकित्सालय मे मिलने वाले दवा, वार्डो और मरीजो के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही जेल में
निरुध्द बन्दियों और मुलाकात करने आये परिजनों को उनके विधिक अधिकार, कारागार में मिलने वाले सुविधाएं के बारे में जायजा ली। साथ ही बच्चा बैरक में बच्चो को मिलने वाले सुविधायों के बारे में जानकारी लिए और जिनके पास अधिवक्ता नही है वह अपने मुकदमो के पैरवी के लिए निःशुल्क पैनल लायर्स भी कर सकते है। उन्होंने कहा कि कारागार में निरुद्ध बंदी को अपने मामले में पैरवी की आवश्यकता हो तो वह निशुल्क अधिवक्ता प्राप्त कर सकते हैं।
वही जेल अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव ने बन्दियों को स्वछता बनाये रखने के लिए अपील की निरीक्षण के दौरान जेलर जेपी दुबे, पैरालीगल वलिटीयर्स राजन चौबे सहित जेल स्टाफ उपस्थित रहे।