ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के धरती डोलवा में सप्तमी को माँ दुर्गा के आगमन पर मुख्य अतिथि समाजसेवी संजय सिंह गोड द्वारा धरती डोलवा स्थित के पंचायत भवन के बगल में दुर्गा पूजा पंडाल का फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में राम विचार गौतम मिरजापुर मंडल से ग्राम प्रधान सुरेंद्र पासवान ने मुख्य अतिथि को माल्यार्पण कर स्वागत किया। पूजा कमेटी के अध्यक्ष दीपक गुप्ता व सचिव ने विशिष्ट अतिथि को माला अर्पण कर फिता काट कर सभी ने दीप प्रज्वलित कर मां दुर्गा की अराधना की। सभी अतिथियों ने विगत वर्षों से इस मंडप पर हो रहे पूजा करने वाले लोगों को

धन्यवाद दिया और धरती डोलवा वासीयों की मंगलकामना की। मुख्य पुजारी ने अतिथियों को माता का पूजन कराया, वही मुख्य अतिथि समाजसेवी ने कहाँ की संसार में जन्म लिए हुए हर व्यक्ति को जितना हो सके गरीब की मदद करनी चाहिए। गरीबी अभिशाप नहीं है। गरीब लोगों के मन में भी वही है जो हम सबके मन में है। ऐसे लोगों की सहायता करने से उन्हें भी खुशी मिलती है। इस संसार में गरीबों की मदद करने से बढ़कर कोई भी पुण्य कार्य नहीं है।उन्होंने समाजसेवी लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपके क्षेत्र में अगर किसी भी गरीब परिवार को लड़की की शादी या किसी भी परेशानी में किसी भी चीज की जरूरत हो तो उन लोगों का संपर्क हम से करवाएं। उन लोगों को जितना बनेगा मदद करूँगा । इस मौके पर सहयोग राशि भी शिव समर्थन समिति धरती डोलवा को दिया साथ ही समिति के सदस्य को भी उपहार स्वरूप स्मृति चिन्ह दिया। इस मौके पर राजेश रावत, सुरेन्द्र भारती, वंशीधर राम (पूर्व प्रधान), गोविंद पासवान, वीरेंद्र पासवान गोपीचंद, विनोद पासवान, देव कुमार पासवान ,गिरवर पासवान मनजीत पासवान , पप्पू पासवान ,पंकज पासवान ,मुन्ना, अजय पासवान, मिथिलेश पासवान, अजीत पासवान, गौरव,राजन, विकास, उज्जवल सुगरीव पासवान ,पुटन संग कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal