ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के गांवों में, मौसम बदलने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। जिससे मच्छर जनित बीमारियों की चपेट में आकर लोग चिकित्सको के यहां चक्कर काट रहे हैं। बीमारियों के चलते क्षेत्र के झोलाछाप डाक्टरों की चांदी कट रही है। संबंधित विभाग मूकदर्शक बने हुए है। मच्छरों से निजात पाने के लिए लोग मच्छरदानी का सहारा लेने को मजबूर हो गए हैं। वही बिजली की भी समस्या होती रहती है पंखे चलते हैं तो राहत होती है लेकिन बिजली न रहे तो समस्या उत्पन्न हो जाती है। ग्रामवासियों को डीडीटी छिड़काव की याद आ रही है। उनका कहना है कि डीडीटी का छिड़काव न होने के कारण मच्छरों की संख्या में तेजी से इजाफा हो गया है। इसके चलते लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। बुटवेढवा आदर्श नगर ग्राम निवासी सुरेन्द्र कुमार , गोपाल राम, अरूण,धरती डोलवा नंदलाल , महेंद्र पासवान आदि का कहना है कि समय रहते अगर डीडीटी का छिड़काव हो जाए तो ग्रामीणों को मच्छरजनित बीमारियों से निजात मिल सकती है। इस संबंध में ग्रामीणों ने जिला मलेरिया अधिकारी से विंढमगंज क्षेत्र में डीडीटी छिड़काव की मांग की है।