
रेनुसागर।हिंडालको रेणुसागर पावर डिवीजन रेणुसागर के अध्यक्ष ऊर्जा के.पी.यादव के संरक्षण में श्री रामलीला समिति रेणुसागर द्वारा रामलीला स्थल पर नवरात्री के प्रथम दिवस आदिशक्ति माँ दुर्गा का विधिवत पूजा अर्चना व कलस की स्थापना कर रामलीला का सजीव मंचन की तैयारी की गई, मुख्य अतिथि संजय श्रीमाली सपत्नीक द्वारा भगवान शिव व माता पारवती की आरती वैदिक मंत्रोचार के बीच विधि विधान से कराकर रामलीला मंचन का शुभारम्भ कराया,सती मोह व रावण नंदी सम्बाद के साथ मंचन की शुरुआत हुई । मुख्य अतिथि श्रीमाली ने कहा की भगवान राम के चरित्र से मानव जीवन में परिवर्तन लाया जा सकता है श्रीराम के वृतांत का मंचन के माध्यम से सीख लेकर हमें स्वयं के चरित्र में आत्मसात करना चाहिए, तदोपरांत स्थानीय कलाकारों द्वारा बिरही राम ,सती मोह व रावण नंदी सम्बाद का मंचन किया गया, इसके पूर्व दिल्ली से पधारे व्यास नारायण लाल तिवारी द्वारा गणेश पूजा व रामायण की आरती कराई गयी । इस अवसर पर श्री रामलीला समिति रेणुसागर के अध्यक्ष अनिल सिंघानिया, राजेश सैनी, श्याम सूंदर बियाला, के आर संतोष आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal