आदर्श रामलीला गुरमा मुकुट पुजा के साथ हुआ शुभारंभ

  • मृतक कलाकारों को श्रध्दासुमन अर्पित कर दिया गया श्रध्दाजंलि

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता) । चुर्क गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित गुरमा नगर पंचायत स्थानीय कलाकारों के द्वारा गुरमा के रंगमंच पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मुकुट पूजा के साथ रामलीला का मंचन का शुभारंभ किया गया।जिसके मुख्य अतिथि मु0 सईद कुरेशी पूर्व नपाध्यक्ष व महबूब खां के द्वारा फीता काट कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इसके पश्चात मृतक कलाकार ऋषिराज मिश्रा आचार्य, डाक्टर रामप्रसाद गौत और रमाशंकर भरव्दाज के द्वारा कार्यक्रम योगदानों को याद करते हुए श्रध्दासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि के द्वारा श्रीराम भगवान

के आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए उनके आचरणों को अनुसरण मानव अपने जीवन को सफल बना सकता है। इसी क्रम में रामलीला समिति के अध्यक्ष परमहंस सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम 26 सितंबर से लेकर दशहरा तक कार्यक्रम शुचारु रुप से चलती रहेगी।इस कार्यक्रम में आये हुए मुख्य अतिथि का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। उक्त मौके पर मुख्य रूप से डाक्टर लालब्रत यादव, राजेश गौतम, भरत प्रसाद पूर्व सभासद, गुलाब नब्बी कुरेशी, हाजी एजाज अहमद, एखलाख खां, मुलायम सिंह यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य, मनोज चंदन सिंह, शिव कुमार गिरि, मुखनाथ गोस्वामी, इत्यादि लोग उपस्थित थे।इस कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश उर्फ बादल कोषाध्यक्ष ने किया।

Translate »