आदित्य सोनी
पिपरी (सोनभद्र)। स्थानीय नगर पंचायत की पिपरी चौराहे पर आयोजित एक विशाल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को जनता के बीच एलईडी की बड़ी स्क्रीन लगाकर लोगों को सुनाया गया। इसके बाद जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती भाजपा काशी क्षेत्र की नेत्री इशिका पांडे द्वारा दीप प्रज्वलन तथा माल्यार्पण करके शुरू किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए

ईशिका पांडे ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि पंडित जी की विचारधारा आज भी प्रासंगिक है उन्होंने एकात्मक मानवतावाद का जो महामंत्र दिया था उस पर आज भी चलने की आवश्यकता है। व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रमोद जायसवाल ने पंडित जी के नारे एक देश एक विधान के बारे में चर्चा की तथा कहा कि पण्डित जी देश की एकजुटता तथा अखंडता के लिए अपना बलिदान

दे दिया है कार्यक्रम का समापन विशाल भंडारे के साथ संपन्न हुआ जिसमें विभिन्न वर्गों के लोगों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर उमेश ओझा,प्रदीप सिंह, संजय तिवारी,पिंन्टू सिंह,नितेश तिवारी, सुनील गुप्ता, सुशील कुमार,अमित वर्मा,भारत कनौजिया, अफताब अहमद, आशुतोष पाण्डेय, ओमप्रकाश दूबे समेत सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता एवं पिपरी नगरवासी मौजूद रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal