संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता
चुर्क-सोनभद्र। विगत 60वर्षो कि भांति इस साल नगर पंचायत के चुर्क स्थित रामलीला मैदान में रामलीला समिति की ओर से सोमवार की देर शाम रामलीला के पात्रों का मुख्य अतिथि चंद्रनाथ मौर्या एवं रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पुर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह तथा विशिष्ट अतिथि महेंद्र पाण्डेय द्वारा
मुकुट पूजन किया गया। इसके साथ ही श्रीरामलीला का शुभारंभ भी हो गया। रामलीला कमेटी के महामंत्री ओम प्रकाश यादव ने बताया कि रामलीला की नीव रखने वाले हरिश्चंद्र नेताजी हम लोगों के बीच नहीं रहे जिनके आत्मा की शांति के लिए सबसे पहले 2 मिनट का मौन रखा गया तदुपरांत रामलीला की मुकुट पूजन की कार्यवाही शुरू की गई इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह पुर्व विधायक ने कहा कि प्रभु श्रीराम भगवान होने के साथ साथ
मर्यादा पुरुषोत्तम भी थे। उनके आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं और उनके आचरण व आदर्श का अनुसरण कर हर व्यक्ति अपने जीवन में सुखी रह सकता है।व्यक्ति को अपने अंदर अहंकार को खत्म करने का प्रयास करना चाहिए। आज के दौर में रामलीला जैसे कार्यक्रम हमारी अगली पीढ़ी को हमारी
परंपराओं से परिचित कराते हैं। जनमानस से जुड़े ऐसे कार्यक्रमों की अत्यंत आवश्यकता है। चौकी प्रभारी चुर्क ने रामलीला अवधि में सुरक्षा की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने का आश्वासन दिया। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके अवध नाथ द्विवेदी,सूबेदार सिंह,पवन गर्ग,अखिलानंद सिंह,हौसला पांडे, जयराम वर्मा,संजय जयसवाल, शिवकुमार सिंह,दीपचंद महतो,प्रशांत सिंह,रामशरण गुप्ता,निर्मल कुमार , अनिल पांडे,रमेश पासवान,सूरज चंद्रवंशी,अनील पाण्डेय, पवन गर्ग, गोपाल तथा चुर्क नगर कि जनता व सुरक्षा व्यवस्था में चुर्क चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार अपने टीम के साथ मौजूद रहे।