
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) सोमवार की दोपहर में ग्राम सभा जरहा के टोला बघाडू में सर्प के काटने से एक बालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 8 वर्षीय अजय कुमार पुत्र रंगलाल बैगा निवासी जरहा के टोला बघाडू सोमवार की दोपहर स्कूल से आकर घर के आंगन में गिरे गमछे को उठाने लगा कि एक सांप ने उसे काट लिया । परिजनों ने तत्काल ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद भारती को सूचना दी मौके पर पहुच विनोद भारती ने अजय को एनटीपीसी रिहन्द के धन्वन्तरि चिकित्सालय ले गए जहाँ पर उसे रेफर कर दिया। परिजन उसे अन्यत्र के लिए के
लेकर जा रहे कि रास्ते मे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बीजपुर पुलिस को लिखित तहरीर और क्षेत्रीय लेखपाल को भी सूचना दे दिया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal