शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा धूमधाम से निकला

विंढमगंज/सोनभद्र, विकास खंड दुद्धी के अंतर्गत ग्राम पंचायत फुलवार में आज सोमवार को शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा धूमधाम से निकला और मलिया नदी से जल उठाकर बाजे गाजे के साथ दुर्गा पंडाल में पहुच कर ब्रती श्रद्धालु भक्तो ने दर्शन पूजन किया।नव दिन के ब्रती श्रद्धालु कलश स्थापन कर अनुष्ठान को दुर्गा सप्तशती पाठ से

शुरुआत की वही प्रथम दिन के ब्रती श्रद्धालु भक्त भी बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ शीश नवाकर अपने मन की मुराद पूरा होने की मन्नते की साथ ही देश समाज के कल्याण की दुआ की।चारो ओर दर्शन पूजन माँ दुर्गा के जयकारे भक्ति गीत , घण्टा घड़ियाल की गूंज ,दुर्गा सप्तशती के स्वर पाठ से इलाके का माहौल भक्तिमय हो गया। फुलवार सुइचट्टन पण्डाल में माँ आदि शक्ति दुर्गा देबी की मूर्ति की स्थापना मंत्रोच्चार के साथ आचार्य धीरज मिश्रा द्वारा कराया गया वही पूजा अर्चना

लल्लन सिंह यजमान के रूप में श्रद्धा,भाव भक्ति भाव से करेंगे।वही अति प्राचीन माँ दूधईया देबी के पूजा पण्डाल में नव दिन के सप्तशती पाठ के साथ कलश स्थापन आचार्य कल्याण दास द्वारा कराया गया।दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव ने बताया कि फुलवार सुइचट्टन में रात्रि कार्यक्रम प्रोजेक्टर के माध्यम से सम्पूर्ण रामायण दिखाया जाएगा। मां दुर्गा पूजा पंडाल को विधिवत आकर्षक ढंग से सजाया गया है।जो श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहा हैं।

Translate »