ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिलाधिकारी सोनभद्र चन्द्रविजय सिंह द्वारा जनपद में एक मुहिम चलाकर जिले के हर गांव में ग्राम समाधान दिवस लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना जा रहा है। इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सहित ग्राम पंचायत से जुड़े सभी अधिकारी कर्मचारी व नियुक्त नोडल अधिकारी को उपस्थित रहने का निर्देश हैं। लेकिन लापरवाह अधिकारी कर्मचारी ग्राम समाधान दिवस का धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे है।लोगों की समस्याओं को सुनते के बात तो दूर कार्यक्रम स्थल तक पहुच

भी नही पा रहे हैं। जो आज ग्राम पंचायत फुलवार में देखने को मिला कि अधिकारियों के राह देखते देखते फरियादी मायूस हो कर चले गए। बता दे कि आज जनपद सोनभद्र के दुद्धी ब्लॉक अन्तर्गत ग्रामसभा फुलवार सामुदायिक भवन पर ग्राम समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों के द्वारा अपने-अपने समस्याओं व ग्रामसभा से जुड़ी समस्याओं को लेकर सामुदायिक भवन पर अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीण उपस्थित होकर अपनी समस्याओं को बताने आये लेकिन मायूस होकर लौटने पर विवश हो गये। मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान दिनेश कुमार यादव ने बताया कि दर्जनों की संख्या में एप्लिकेशन पड़ा है। लेकिन सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी ग्राम समाधान दिवस में उपस्थित नही होने के कारण अधिकतर समस्या का समाधान मौके पर नही हो सका। इस मौके पर ग्राम प्रधान,ग्राम विकास अधिकारी, एनम, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ती मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal