निजी कंपनी की ओर से दर्जनों उपयोगी पौधों का किया गया रोपण
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। जनपद के विकास खंड चोपन अंतर्गत ग्राम सभा कोटा के परासपानी मे निजी कंपनी द्वारा तालाब का सुंदरीकरण एवं गहरीकरण कर किये गये कायाकल्प कार्य का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार व कंपनी के अधिकारियों की उपस्थिति में विधि विधान से पूजा अर्चना कर किया गया । चोपन विकास खंड के ग्राम

सभा कोटा में स्थित परासपानी तालाब का 982 घन मीटर गहरीकरण व सुंदरीकरण कार्यों का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार द्वारा किये जाने के उपरांत अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के अधिकारियों द्वारा रविवार को छायादार व फलदार पीपल, बरगद, नीम, अमरुद, जामुन के लगभग पचास पौधों को रोपित किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सौरव गंगवार ने कहा कि जल ही जीवन है। जल ही कल है यदि जल नहीं रहेगा तो हम लोगों का क्या जीवन

रहेगा। जल संचयन के लिए तलाब बंधी का गहरीकरण होना बहुत ही महत्वपूर्ण है। गहराई में जमे हुए एकत्रित पानी से आसपास के खेतों में नमी बनी रहती है इससे खेती करने में भी आसानी होगी और हैंडपंप का भी स्रोत बना रहेगा। उन्होंने ग्रामवासियों से तालाब के सुंदरीकरण व स्वच्छता को बनाए रखने की अपील की। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रहलाद चेरो, कौशल पाठक, पूर्व प्रधान शिव प्रसाद गोंड़ सहित ग्रामीणों के अलावा सीमेंट फैक्ट्री के अधिकारी उपस्थित रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal