जिला के आला अधिकारियों के आवागमन के बावजूद उपेक्षित है मार्ग
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता) । मारकुंडी मुख्य राज मार्ग से जिला कारागार मुख्य मार्ग पांच वर्षों से उपेक्षित होने के कारण इस वर्षाकाल में जगह – जगह जलाशयों का रुप धारण कर
लिया है। जिला कारागार बाहर से आए मुलाकाती नवागंतुक यह नहीं समझ पा रहे हैं जगह – जगह गड्ढों में तब्दील जलाशय सड़क है कि जलाशय में सड़क है। इसे अब लोग कहते है कि जनाब यह जलाशय नहीं जिला जेल सड़क है। लोगों को पैदल तो मुश्किल लेकिन बड़े छोटे वाहन मारकुंडी मुख्य राज मार्ग से 5 किमी हिलोरें मारते हुए जरुर जिला जेल गेट तक पहुंच जाते हैं। ऐसा नहीं कि यहां के लोगों ने सड़क मरम्मत के साथ
पटरियों के मरम्मत के लिए दर्जनों बार विभागीय सम्बन्धित अधिकारियों को लिखित मौखिक के समाचार पत्रों के माध्यम से भी अवगत कराया जा चुका है, लेकिन पांच वर्ष बितने के पश्चात भी आज तक कोई पहल नहीं की गई। जिससे आम जनमानस को लेकर बड़े छोटे वाहनों से लेकर दो पहिया और पैदल चलने वालों को कठिनाइयों के साथ आए दिन दो पहिया वाहन चालक गिर घायल होते रहते हैं। उक्त सम्बन्ध में जिलाधिकारी का ध्यान अपेक्षित है।