हिण्डालको रेनूसागर द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कोचिंग सेन्टर का शुभारम्भ


अनपरा ।हिण्डालको रेनूसागर द्वारा चलाये जा रहे ग्रामीण विकास विभाग कार्यक्रम के अर्न्तगत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्राम परासी, गरबन्धा व लोझरा मे कोचिंग सेन्टर का शुभारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम के तहत निकटवर्ती ग्रामों मे उच्च शिक्षा के माध्यम से बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु  विज्ञान एवं गणित जैसे विषयो मे अभिरूचि जगाने के लिये इस निःशुल्क कोचिंग सेन्टर का शुभारम्भ किया गया।
इसके पूर्व ग्राम गरबन्धा में मां सरस्वती की विधिवत पूजा अर्चना करके बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्वप्रधान मुन्ना जायसवाल व राम सिंह ने हिण्डालको रेनूसागर की इस पहल को नेक कार्य बताते हुए इसकी सराहना की।तत्पश्चात ग्राम परासी में उपस्थित पूर्वप्रधान विश्राम बैशवार ने कहा कि यह निःशुल्क कोचिंग सेन्टर जहॉ एक ओर सभी बच्चों को विज्ञान व गणित मे पढ़ने मे सहयोग करेगा वही दूसरी ओर आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिये मददगार सिद्ध होगा।इस अवसर पर ग्रामीण विकास विभाग के प्रभारी अनिल झॉ ने बताया कि इस कोचिंग सेन्टर के माध्यम से जहां एक ओर सभी बच्चों को विज्ञान एवं गणित पढ़ने में सहयोग करेगा वही दूसरी ओर बच्चों का भविष्य भी उज्जवल होगा। इस अवसर पर हिण्डाल्को रेनूसागर ई आर विभाग के अधिकारी परम सागरे, ग्रामीण विकास के अधिकारीगण, तीनों कोचिंग सेन्टर के प्रशिक्षक आनन्द मिश्रा, अनिल सोनी काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। ग्रामीणों ने ग्रामीण विकास विभाग के इस सरहानीय प्रयास की प्रशंसा की।  

Translate »