संवाददाता –संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता
चुर्क-सोनभद्र। नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन मे पेयजल के लिए लगी हुई टंकी का मोटर कई दिनों से खराब चल रहा है जिससे वार्ड में रहने वाले रन वासियों के लिए पेयजल का संकट गहरा गया है। वार्ड के लोगों द्वारा बताया गया कि मोटर बनवाने के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को लिखित सूचना देने के बाद भी आज तक मोटर नहीं बनी नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी इस मामले पर ध्यान नही दिया जा रहा है लोगों के पानी की समस्या से अधिशासी
अधिकारी को कोई परेशानी नजर नहीं आ रही है जबकि वार्ड में रहने वाले लोगों को पेयजल समस्या विकराल होती जा रही है पानी की टंकी शो पीस बनकर रह गयी हैं। ऐसे में सरकार और विभाग का दावा छलावा साबित होता नजर आ रहा है। वहा के रहवासियों ने बताया कि शीघ्र ही यदि पानी की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वार्ड के लोग रोड पर उतरने के लिए मजबूर होंगे जबकि नगर पंचायत प्रशासन बिगड़ी हुई मोटर बनवाने को लेकर वह गंभीर नहीं है और लोग परेशान हो रहे हैं। प्रशासन को भी ध्यान देना चाहिए लोग दुर से पानी लेकर किसी तरह प्यास बुझा रहे हैं। मौके पर बिजेंद्र कुमार, भोला यादव,रामबचन,आनंद कुमार,सुरेश, जोखन मोर्या, मुन्ना सिंह ,राधिका देवी,तारा देवी,अमीषा कुमारी,संगीता कुमारी उपस्थित रही। अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि मोटर का स्टार्टर खराब हो गया है बिजली मिस्त्री को भेजा गया है।