सत्यदेव पांडे
चोपन(सोनभद्र)। सोनांचल ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में खनिज विभाग के अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाने के साथ गुरुवार 22 सितंबर से हड़ताल के आह्वान पर सोनभद्र के बालू, बोल्डर, गिट्टी की खदानों पर लोडिंग के लिए ट्रक नहीं जाने के समर्थन के साथ ट्रक स्वामी अपने वाहनो को पूर्ण रूप से रोककर जब तक मांग पूरी नहीं होती है यह आंदोलन जारी रहेगा का एलान कर दिया| इस आंदोलन के चलते गिट्टी बालू सोनभद्र से बाहर के जिलों में नहीं गए तो विकास कार्य प्रभावित होगा। कार्यक्रम स्थल पर ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारियों व मोटर मालिको ने कहा कि ट्रक मालिकों के उत्पीड़न को लेकर यह निर्णय लिया गया है कि जिस प्रकार से सोनभद्र में खनिज विभाग द्वारा वाहनों को लगातार क्षतिग्रस्त व एकतरफा कार्रवाई मनमाने तरीके से की जा रही है वह बहुत ही निंदनीय है। इस उत्पीड़न के खिलाफ पूर्व में जिलाधिकारी व खान अधिकारी से
एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मिला था और अपनी समस्या रखा था लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर सोनभद्र के वाहन स्वामी व पूरे पूर्वांचल के सभी मोटर यूनियन के वाहन स्वामियों ने 22 सितंबर से अपने वाहनों को न चलाने व हड़ताल करने का फैसला किया है।वाहन स्वामी शांतिपूर्ण ढंग से अपने वाहनों को खड़ा कर अनिश्चितकालीन हड़ताल का रूप देने का शुभारंभ करके किसी भी प्रकार का गिट्टी, बालू का परिवहन नहीं करेगा। वहीं एक स्वर में मोटर मालिको ने मांग किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर जिले में ओवरलोडिंग को लोडिंग प्वाइंट पर रोकने का प्रयास किया जाए।साथ ही मांग किया कि हाईवे पर अधिकारियों द्वारा किया जा रहा उत्पीड़न बंद हो। रायल्टी का रेट निर्धारित किया जाए जिससे परमिट का कालाबाजारी बंद हो। क्रशर प्लांट का पेनाल्टी ट्रक मालिक से न लिया जाए। एक पक्षीय कार्रवाई बंद हो। ट्रक मालिकों को फर्जी मुकदमों में न फंसाया जाए। इस दौरान अध्यक्ष कमल सिंह,सोनू मिश्रा, धर्मेंद्र जायसवाल,सरफराज अंसारी,मून सिंह ,आशुतोष सिंह,विमल साहा,सतीश सिंह,आशुतोष पाठक,मनीष सिंह,अंकुर सिंह,विजेंदर जायसवाल,आशीष सिंह,पंकज राय, कमलेश यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे|