चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडे)। नगर स्थित पूर्व मंत्री स्वर्गीय सूबेदार प्रसाद के आवास पर बुधवार को उनकी छठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे रहें। उक्त अवसर पर नगर व आसपास के सैकड़ो लोगों ने पूर्व मंत्री के साथ व्यतीत किए स्वर्णिम पलों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने कहा कि

कोन जैसे दुरूह इलाके से निकल कर उन्होंने इस इलाके में अपने कार्यकाल के दौरान विकास की गंगा बहाई, उसके जीवन्त प्रमाण आज भी देखने को मिलते हैं। उन्होंने सोनभद्र के विकास में अहम योगदान दिया उनके द्वारा कराए गए कार्य आज भी अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए मिशाल है उनके बारे में जितना कहा जाए कम है। उनके जीवन यात्रा की बातों को उनके छोटे पुत्र डॉ. सत्येंद्र आर्य ने लोगों के साथ साझा किया। इस अवसर पर जिलामहामंत्री रामसुंदर निषाद,अनिल सिंह गौतम,मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह,इंद्र बहादुर सिंह,राजेन्द्र जैन, सत्यप्रकाश तिवारी, संजय जैन, राजन जायसवाल,प्रदीप अग्रवाल,डां पी.के विश्वास, नन्हे मास्टर, तीर्थराज शुक्ला,विकास चौबे, एमएम खान ,रोशन सिंह समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal