कलेक्ट्रेट में प्राथमिक शिक्षक संघ ने धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

मामला पुरानी पेंशन बहाली समेत 6 सूत्रीय शिक्षकों की प्रमुख मांगों का

सोनभद्र(सीके मिश्रा/सर्वेश कुमार)। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में जनपद इकाई सोनभद्र द्वारा जिला अध्यक्ष योगेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुरानी पेंशन के बहाली व अन्य 6 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में एक दिवसीय धरना किया गया। इस दौरान राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया और प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को मांग पत्र की प्रति प्रेषित की गई।

धरने को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष योगेश कुमार पांडेय ने कहा कि प्रदेश के लाखों कर्मचारी पुरानी पेंशन की बहाली हेतू आशा लगाए बैठे है । आगे कहा अन्य प्रदेशों में वहां के राज्य सरकारों द्वारा पेंशन बहाली की घोषणा कर उसकी बहाली के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जा चुके है। ऐसे में उत्तर प्रदेश सहित समस्त प्रदेशो को भी इसे प्रदान करके शिक्षक कर्मचारियों के मांगो को पूर्ण किया जाए। जिला संरक्षक जय प्रकाश राय, महामंत्री रवींद्रनाथ चौधरी ने कहा कि संगठन शिक्षक सम्मान में मैदान में उतर चुका है यदि मांगे नहीं मानी गयी तो सड़क से लेकर संसद तक आवाज बुलंद की जाएगी । अंत में जिला प्रवक्ता अभिषेक मिश्रा द्वारा सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सर्वेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, संयुक्त मंत्री राजेश जायसवाल समस्त ब्लाकों के अध्यक्ष क्रमशः मनीष शर्मा, संतोष सिंह ,पवन सिंह, तरुण चौबे, आनंद त्रिपाठी, अविनाश कुमार, भोलानाथ अग्रहरि, पवन शुक्लेश, चंद्रजीत सिंह, शिक्षामित्र संगठन के जिलाध्यक्ष वजील अहमद खान सहित भारी संख्या में संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं, शिक्षामित्र व अनुदेशक उपस्थित रहे ।

Translate »