सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। जनपद के सजग युवाओं द्वारा गठित टीम50 की पूर्व निर्धारित बैठक सुनील त्रिपाठी ‘आदिवासी’ की अध्यक्षता में दंडईत बाबा मंदिर परिसर में हुई। इस दौरान उन्होंने संगठन के विस्तारीकरण पर विचार रखते हुए कहां की शीघ्र ही संगठन का विस्तार किया जाएगा जिसमें अधिक से अधिक लोगों को संस्था के विचारों से अवगत कराते हुए उन्हें संगठन से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। वही बतौर संरक्षक अधिवक्ता राम अनुज धर द्विवेदी ने कहा कि आने वाले माह में नगर निगम चुनाव व छात्र संघ के चुनाव है जिनमें टीम50
अच्छे प्रत्याशियों के चयन कर उन्हें मैदान में उतारेगी ।
बैठक में प्रतिभाग कर रहे टीम50 के सनातनी दीपक पण्डित व अश्वनी सिंह ने संगठन को डिजिटल प्लेटफार्म के जरिये आम जनमानस से सीधे जोड़ने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार करते हुए तय हुआ कि टीम50 जल्द ही डिजिटल प्लेटफार्म के जरिये गांव गांव में जाकर प्रत्येक ब्यक्ति से जुड़कर सामाजिक मुद्दों पर संघर्ष करने व अधिक से अधिक लोगों से जुड़कर उनके हक के लिए आवाज बुलंद करने का कार्य करेगी। इस मौके पर नीतीश कुमार चतुर्वेदी, प्रेम प्रकाश राय, विपुल पांडेय, पण्डित करुणा शंकर तिवारी, डम्पू मिश्रा, मुकेश चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।