एक करोड़, पांच लाख रुपये की हेरोइन बरामद, दस गिरफ्तार, एक फरार

थाना चोपन पुलिस, एसओजी एवं स्वाट टीम जनपद सोनभद्र के अथक प्रयास से अवैध मादक पदार्थ खरीदने एवं बेचने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मिली बड़ी सफलता

मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तर्जनपदीय गैंग के पांच अभियुक्त एवं पांच अभियुक्ता को 1055 ग्राम हेरोइन (कीमत रुपया एक करोड़, 05 लाख) के साथ किया गिरफ्तार

सोनभद्र (संजय द्विवेदी/सर्वेश कुमार)। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक चोपन के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश व मादक पदार्थ बेचने एवं खरीदने वाले गिरोह के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना चोपन पुलिस, एसओजी टीम एवं स्वाट टीम सोनभद्र के अथक प्रयास से आज दिनांक 19/20.09.2022 की रात्रि में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तर्जनपदीय गैंग के 05 अभियुक्त एवं 05 अभियुक्ता को 1055 ग्राम हेरोइन (कीमत रु0 एक करोड़, 05 लाख) के साथ गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 241/2022 धारा 8/21 NDPS Act अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष दिया तथा विवेचना प्रचलित है । भागे हुए वांछित अभियुक्त नवाब खाँ उर्फ राशिद पुत्र अज्ञात निवासी कसाई मोहल्ला, मुगलसराय जनपद चन्दौली की तलाश टीम बनाकर की जा रही है। मुखबिर खास की सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक चोपन, एसओजी एवं स्वाट टीम सोनभद्र द्वारा केवटा मोड़ थाना क्षेत्र चोपन के पास बनी गुमती/छप्पर के नीचे खड़े व बैठे कुल 11 पुरुष व स्त्रियो में से टार्च व मोबाईल की रोशनी के सहारे गुमती के पास बैठे 05 पुरुष व 05 महिलाओ को मौके पर रात्रि मे पकड़ लिया गया तथा एक व्यक्ति अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गया। क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा पकड़े गये व्यक्तियों से रात्रि में सुनसान स्थान पर इक्ट्ठा होने तथा एक व्यक्ति के भाग जाने के विषय मे पूछा गया तो बारी बारी सभी ने बताया कि सर हम सभी लोग एक अन्तर्जनपदीय गैंग बनाकर थाना क्षेत्र चोपन, राबर्टसगंज मे हेरोइन की खरीद बिक्री करते है आज भी हम लोग हेरोइन की खरीद बिक्री कर रहे थे तब तक आप लोग आकर हम लोगो को पकड़ लिये। क्षेत्राधिकारी नगर की उपस्थिति मे सभी लोगो की तालाशी ली गयी तो क्रमशः मो0 शोएब के पास 300 ग्राम हेरोइन, राजेश केशरी उर्फ शेरु के पास 115 ग्रामहेरोइन, नीलू मोदनवाल के पास 100 ग्राम सुमन मोदनवाल के पास 30 ग्राम हेरोइन, रेनु उर्फ जरन देवी के पास 106 ग्राम हेरोइन, रमेश हरिजन के पास 104 ग्राम हेरोइन, राम बाबू कोल के पास 100 ग्राम हेरोइन, श्याम बिहारी के पास 100 ग्राम हेरोइन, कविता गुप्ता के पास 80 ग्राम हेरोइन, सविता पटेल के पास 20 ग्राम हेरोइन, इस प्रकार कुल 1055 ग्राम हेरोइन(कीमत लगभग एक करोड़ पाँच लाख रुपये) का मादक पदार्थ बरामद किया तथा गिरफ्तार अभियुक्तगण में शोएब ने बताया कि मैं और नवाब खाँ उर्फ राशिद पुत्र अज्ञात निवासी कसाई मोहल्ला, मुगलसराय जिला चन्दौली उक्त हेरोइन की सप्लाई करने आये थे ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण –

  1. मो0 शोएब पुत्र मो0 शकील निवासी मोहम्मदपुर, थाना कोतवाली नगर, जनपद बाराबंकी ।
  2. राजेश केशरी उर्फ शेरु पुत्र सतीश केशरी निवासी पूरब मोहाल रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र स्थायी पता ग्राम गोरारी, थाना रॉबर्ट्सगंज ।
  3. नीलू मोदनवाल पत्नीमुन्ना उर्फ राणा निवासी हाइडिल कालोनी, थाना रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र ।
  4. सुमन मोदनवाल पत्नी विजय मोदनवाल निवासी हाइडिल कालोनी, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
  5. रेनु उर्फ जरन देवी पत्नी रमेश हरिजन निवासी दलित बस्ती पुरब मोहाल थाना रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र ।
  6. रमेश हरिजन पुत्र रामा हरिजन निवासी दलित बस्ती पूरब मोहाल, थाना रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र ।
  7. राम बाबू कोल पुत्र स्व0 बसंत कोल निवासी इन्द्रपुरी कालोनी रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
  8. श्याम बिहारी पुत्र जवाहिर निवासी खलियारी, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।
  9. कविता गुप्ता पत्नी रमेश गुप्ता निवासी डाला चढाई, डाला, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
  10. सविता पटेल पत्नी बेचन पटेल निवासी वार्ड न0-8 मिशन अस्पताल के सामने, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।

फरार अभियुक्त का विवरण –

  1. नवाब खाँ उर्फ राशीद पुत्र अज्ञात निवासी कसाई मोहल्ला, थाना मुगलसराय, जनपद चन्दौली ।

अभियुक्त सुमित केशरी उर्फ राजेश केशरी का आपराधिक इतिहास-

  1. मु0अ0सं0-85/2020 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना कोठी, जनपद बाराबंकी ।
  2. मु0अ0सं0-300/2018 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट थाना जैदपुर, जनपद बाराबंकी ।
  3. मु0अ0सं0-425/2013 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।

अभियुक्त रमेश हरिजन का आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0-767/2019 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।

गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक- केवटा मोड़, दिनांक 19/20.09.2022 की रात्रि समय लगभग 00.30 बजे ।

पंजीकृत अभियोग का विवरण-
01.मु0अ0सं0-241/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।

बरामदगी का विवरण-

  1. 1055 ग्राम हेरोइन (कीमत लगभग एक करोड़ पाँच लाख रुपये) 10 अदद मोबाइल, 01 अदद पल्सर मोटर साइकिल ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण –

  1. क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पाण्डेय, जनपद सोनभद्र ।
  2. प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
  3. निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी एसओजी, जनपद सोनभद्र ।
  4. निरीक्षक अमित सिंह, प्रभारी सर्विलांस टीम, जनपद सोनभद्र ।
  5. उ0नि0 राजेश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी गुरमा, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
  6. हे0का0 सुरेन्द्र प्रताप यादव, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
  7. का0 करन कुमार, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
  8. का0 सत्यम सरोज, चौकी गुरमा, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
  9. म0का0 आरती देवी थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
  10. म0का0 वन्दना यादव, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
  11. हे0का0जगदीश मौर्या, हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 अमर सिंह, हे0का0 शशिप्रताप सिंह, का0 रितेश पटेल, का0 प्रेम प्रकाश चौरसिया, का0सतीश कुमार सिंह स्वाट टीम/एसओजी टीम जनपद सोनभद्र ।
  12. का0 प्रकाश सिंह, का0 अमित सिंह, का0 सौरभ राय सर्विलांस टीम शामिल रहे।
Translate »