सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत चौथे दिवस जनपद के सभी मण्डलों के सभी बूथों एवं वार्डो में वृहद स्वच्छता अभियान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। राबर्ट्सगंज नगर के रोडवेज बस स्टैण्ड मे भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे व नगर के कार्यकर्ताओं ने समुचे परिसर की स्वच्छता कर आम जन को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने का कार्य किया। भाजपा

जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का प्रथम लक्ष्य स्वच्छता व उत्तम स्वास्थ्य है क्योकि स्वस्थ्य शरीर मे ही स्वस्थ्य मन का वास होता है और स्वच्छता से ही हम अपने व अपने परिवार का स्वास्थ्य ठीक रख सकते है। प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर

पर सेवा पखवारा के अंतर्गत 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक प्रतिदिन के सेवा कार्य तय है, प्रत्येक दिन कार्यकर्ता समाज के हर वर्ग के उत्थान व विकास के लिए कार्य कर रहे है जनपद मे रोजगार संवर्धन दिव्यांग जनों की सहायता स्वच्छता अभियान सहित हर कार्यक्रम मोदी जी के संकल्प को पूर्ण करने के लिए समर्पित है। इस अवसर पर नगर मण्डल अध्यक्ष बलराम सोनी, दिनेश गुप्ता, बूथ अध्यक्ष छोटू खां, महामंत्री विनोद सोनी आदि उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal