हिण्डाल्को में फेस रिकगनिशन पंचिंग मशीन व चिल्ड्रन पार्क का शुभारंभ

आदित्य सोनी

रेणुकूट (सोनभद्र)। हिण्डाल्को, रेणुकूट में कर्मचारियों की उपस्थिति प्रणाली को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से प्रशासनिक भवन में लगाई गई नई फेस रिकगनिशन पंचिंग मशीन का शुभारंभ संस्थान के क्लस्टर प्रमुख एन. नागेश एवं क्लस्टर के मानव संसाधन प्रमुख जसबीर सिंह ने विधिवत पूजन कर एवं फीता काटकर किया। इस मशीन के लग जाने से अब बिना मशीन को छुये ही केवल चेहरे से ही कर्मचारी की

उपस्थिति दर्ज हो जायेगी जिससे की संक्रमण की आशंका भी नही रहेगी। इसी के साथ-साथ इस अवसर पर नागेश एवं जसबीर सिंह ने हिण्डाल्को कालोनी परिसर के जूनियर एवं आई-टाइप क्वार्टरों के पास विकसित की गई चिल्ड्रन पार्क का भी विधिवत शुभारंभ किया। श्री नागेश ने बताया कि बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में खेलकूद का विशेष महत्व है और इसी उद्देश्य से इन चिल्ड्रन पार्क का शुभारंभ किया गया है जिसमें बच्चें आपस में मिलजुल कर विभिन्न झूलों सहित अन्य

खेलों का आनंद ले सकेंगे। श्री सिंह ने कहा कि जब बच्चें आपस में मिलजुल कर खेलेंगे तो बचपन से ही उनमें बंधुत्व व अपनत्व की भावना जाग्रत होगी और साथ ही उनका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। पार्क में विभिन्न झूलों के साथ-साथ कई खेल उपकरण एवं बैठने के लिए रंग बिरंगी बेंच लगाई गई है। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी एन.एन. राय, जे.पी. नायक, विनोद ठाकुर, कर्नल संदीप खन्ना, वनिता वासनिक, परनीत सिंह, मेजर सीमा शुक्ला चहल, यशवंत सिंह सहित अन्य अधिकारियोंए कर्मचारियों एवं मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Translate »