सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। जनपद के घोरावल ब्लॉक में सोमवार को अतीव आकर्षक आयोजन हुआ। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं को कम्बल , दरी , साड़ी वितरित किये गए। इतना ही नहीं इनके परिवार के लिए आवश्यक जन उपयोगी सामग्रियों से भरे किट भी बांटे गए। होप वेलफेयर ट्रस्ट के आयोजकत्व में ब्लॉक क्षेत्र के विभिन्न गांव में श्रमदान कर तालाब,सड़क आदि में कर्मरत परिवार की महिलाओं को सामग्री बांटी गई। जिसे पाकर उनके चेहरे खिल उठे। शाहगंज

क्षेत्र के ढुटेर में हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे राजा आभूषण ब्रह्मशाह ने वितरण में अहम योगदान दिया तो राजकुमारी दीक्षा ने आयोजित समूचे कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता निभाई और महिलाओं तक साड़ी, दरी व कम्बल पहुँचाने में अग्रणी रहीं। सदर ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत व कार्यक्रम में वतौर मुख्य अतिथि राजा आभूषण ब्रह्मशाह , राजकुमारी दीक्षा के साथ आयोजन में आद्योपांत समुपस्थिति रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal