धरती डोलवा में सोशल ऑडिट संपन्न

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के धरती डोलवा स्थित पंचायत भवन के प्रांगण में सोशल ऑडिट की बैठक हुई । सोशल आडिट के दौरान ग्राम प्रधान सुरेंद्र कुमार पासवान की अगुवाई में लगभग 50 मनरेगा मजदूर एवं पंचायत के लोग एकत्रित हुए व रोजगार सेवक राजबली यादव भी मौजूद थे। पूर्व के ग्राम प्रधान के कार्य काल मे हुए कार्यों का सोशल ऑडिट हुआ । उपस्थिति कम होने का वजह ब्लॉक से किसी प्रकार का कोई शासनादेश पत्र नहीं मिला सोशल ऑडिट के बीआरपी ने सेल फोन कर बताया की आज आपके यहाँ सोशल ऑडिट करने आना है इसलिए हम गांव में मुनादी नहीं करा सके जितना हो

सका लोगों को सूचना दिया सोशल ऑडिट टीम पहुंची गांव और बैठक करनी पड़ी। सिक्रेटरी अरशद खान की भी उपस्थिति अनिवार्य थी लेकिन वह नदारद दिखे। सेल फोन पर बात करने की कोशिश किया गया लेकिन फोन रिसीव नहीं किए सोशल ऑडिट वर्ष 2018-19, 2020-21 सारे दस्तावेज उपलब्ध थे। सोशल ऑडिट के दौरान मजदूरों ने शिकायत किया कि समय से हम सभी की मजदूरी नहीं मिलती,वही मानिकचंद पुत्र लालजी का पशु सेड 2021 से आज तक अधुरा पडा़ है, ग्राम प्रधान ने बताया कि सप्लायर की कमी के वजह से पशु सेड अभी तक अधूरा है ऑडिट करने आई टीम रामजन्म बीआरपी ने बताया कि कूल 230 जॉब कार्ड है जिसमें 110 सक्रिय हैं। सोशल ऑडिट टीम में बीआरपी राम जन्म, लाल मोहन दिनकर, लालमणि भारती, मो. इश्तियाक डाटा ऑपरेटर पंचायत मित्र मंजेश कुमार पासवान, अवधेश कुमार सफाई कर्मी अन्य लोग मौजूद रहे!

Translate »