भाकपा की बैठक में जनसमस्याओं को लेकर आंदोलन की बनी रणनीति
जनपद को सुखा घोषित कर राहत पैकेज देने और अघोषित बिजली कटौती पर रोक लगाने का किया गया मांग
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। सोमवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कौंसिल सोनभद्र के नवनिर्वाचित नए कौंसिल सदस्यों की बैठक सलखन स्थित फासिल्स पार्क में पार्टी के वरिष्ठ नेता कामरेड बसावन गुप्ता व मजदूर नेता कामरेड सी पी माली जी की संयुक्त अध्यक्षता में संपन्न हुई। जहां पार्टी के अभी हाल में ही सकुशल संपन्न हुए चौदहवें जिला सम्मेलन पर चर्चा किया गया , वहीं पार्टी के नए कौंसिल सदस्यों ने सरकार द्वारा सोनभद्र को अब तक सुखाग्रस्त जनपद न घोषित किए जाने पर चिंता व्यक्त किया । कौंसिल सदस्यों ने बैठक में जोर देते हुए कहा कि देश में बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी से जहां
आम नागरिक परेशान है वहीं इस वर्ष औसतन बरसात न होने से जनपद का किसान और खेतिहर मजदूर भी अपने जीवकोपार्जन को लेकर चिंतित है। बरसात न होने से खेती पर निर्भर रहने वाले लोग अपनी लागत और उत्पादन को लेकर काफी चिंतित और दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। अघोषित बिजली कटौती से और भी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार को तत्काल जनपद सोनभद्र को सुखा घोषित करते हुए लोगों को राहत पैकेज देना चाहिए। सूबे को सर्वाधिक राजस्व और सर्वाधिक बिजली पैदा करने वाले सोनभद्र में समस्याओं का अंबार है। यहां का छात्र, नौजवान, किसान, आदिवासी समुदाय और मेहनतकश अवाम समस्याओं की जटिलताओं में जकड़ा जा रहा है वहीं शासन, प्रशासन विशेष व्यक्ति व विशेष पार्टी का हित साधने में लगा
हुआ है और विकास के नाम पर आवंटित धन का बंदरबांट किए जा है । जिसे लेकर पार्टी के लोग चुप नहीं बैठने वाले। लोगों के हक हूकूक के लिए लोगों को लामबंद कर आंदोलन तेज किया जाएगा । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की नई कौंसिल की बैठक में पार्टी के नवनिर्वाचित जिला सचिव कामरेड आर के शर्मा, सह सचिव कामरेड देव कुमार विश्वकर्मा और कामरेड शिव शंकर मिश्रा, कामरेड बूटन प्रसाद, कामरेड हृदय नारायण गुप्ता, कामरेड अमर नाथ बिंद, कामरेड राम सुरत खरवार, कामरेड कन्हैयालाल, कामरेड विरेन्द्र कुमार गोंड, कामरेड दिनेश्वर वर्मा, कामरेड नागेन्द्र कुमार मौर्य, कामरेड अमरनाथ सूर्य, कामरेड बुद्धि राम, कामरेड मनीष कुमार , कामरेड विजय गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। बैठक का संचालन पार्टी के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी एडवोकेट अशोक कुमार कन्नौजिया जी ने किया ।