ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। वास्तु और शिल्प के देवता विश्व के निमार्ता भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती शनिवार को विंढमगंज क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई। रेलवे परिक्षेत्र अंतर्गत पीडब्ल्यूआई कर्मचारियों ने पूरे धूमधाम व विधि विधान से विशेष पूजा अर्चना कर भंडारे का आयोजन कर लोगों को बांटा प्रसाद इसके अलावा विद्युत सब स्टेशन, के साथ-साथ बस स्टेंड एवं विभिन्न लोहे आदि की दुकानों, वर्कशॉप व आटा मिल आदि के अलावा घरों में भी मशीनों और वाहनों की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया। विश्वकर्मा पूजा को

लेकर विंढमगंज रेलवे स्टेशन पीडब्ल्यूआई कार्यालय में भव्य पंडाल का निर्माण कर आकर्षक लाइट से सजाया गया था!देर रात तक श्रद्धालुओं का मेला लगा हुआ था। भक्तों द्वारा भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा की विसर्जन यात्रा निकाली गई। भक्तगण डीजे व बैंड बाजे की धून में थिरकते रहे और एक दूसरे पर रंग गुलाल डालते रहे। पूजा अर्चना के बाद विसर्जन यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। आदर्श नगर रेलवे स्टेशन होते हुए सतत वाहिनी नदी तट पर पहुंची जहां मूर्ति का विसर्जन किया गया। जहां आयोजन समिति के अध्यक्ष ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा उन्नति व समृद्धि के दाता नहीं बल्कि सृष्टि के रचियता भी है। भगवान विश्वकर्मा से यही कामना है कि सभी स्वस्थ और खुशहाल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal