अमृत महोत्सव के तहत मुर्द्धवा स्थित हुंडई परिसर में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

रक्तदान शिविर में कुल 75 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया

रेणुकूट-सोनभद्र(आदित्य सोनी)। स्वतंत्रता के 75वें वर्षगांठ पर आयोजित अमृत महोत्सव के तहत रविवार को मुर्द्धवा स्थित सोनभद्र हुंडई परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 75 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, रक्तदान शिविर में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कुल 7 महिलाओं ने अपने पति के साथ रक्तदान किया। रक्तदान शिविर की शुरुआत मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी

पिपरी शैलेंद्र कुमार मिश्रा व विशिष्ट अतिथि सीओ पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल ने की। इस मौके पर उपजिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त का कोई दूसरा स्रोत नहीं होता है रक्तदान करने से व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं होता है। प्रत्येक व्यक्ति के शरीर में पांच से 6 लीटर रक्त होता है रक्तदान करते समय व्यक्ति केवल 350 से

450 मिलीलीटर रक्त का दान करते हैं जो कि 24 से 36 घंटे के अंदर दोबारा आपकी रक्त प्रणाली द्वारा वापस बन जाता है। रक्तदान करने के तुरंत बाद ही व्यक्ति अपने व्यवसाय या नौकरी पर भी जा सकता है। प्रयास संस्थापक दिलीप दुबे व सोनभद्र हुंडई के निशांत पांडेय ने कहा कि साढ़े 12 ग्राम हीमोग्लोबिन वाला व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच है, वह रक्तदान कर सकता है। रक्तदान सर्वश्रेष्ठ दान होता है

क्योंकि यह एक मानव जीवन को बचाता है। किसी की जरूरत में मदद करना आपको संतुष्टि का भी अनुभव कराता है, सुरक्षात्मक तरीके से पुरुष 3 महीने में व स्त्री 4 महीने में एक बार रक्तदान कर सकते हैं। रक्तदान शिविर में रक्तदाता दिलीप दुबे ने 50 वीं बार रक्तदान किया। शिविर में कुल 7 पति-पत्नी ने भी एक साथ रक्तदान किया, जिसमें नवीन सैनी- सुशीला सैनी, जेपी कुशवाहा-रेखा कुशवाहा, रानी सिंह-मनोज कुमार, पुष्पा-राजकुमार, शशि पांडे-दीपक पांडेय एवं दैनिक भास्कर के युवा पत्रकार आदित्य सोनी ने रक्तदान किया। जिले के पहले नेत्रदानी तुषार अग्रवाल की बहन सोनल अग्रवाल ने भी रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में आए गुरमा चौकी प्रभारी राजेश सिंह ने भी शिविर के आयोजन की तारीफ की और कहा कि वे खुद लंबे समय से रक्तदान करते चले आ रहे हैं और जब भी किसी को जरूरत पड़ती है तो वह हर वक्त रक्तदान के लिए तैयार रहते हैं। शिविर में मिर्जापुर से वैन के साथ सोनभद्र जिला अस्पताल से भी वैन आई थी जिसमें रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर के दौरान पिपरी थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, चौकी प्रभारी शिवकुमार सिंह, रामकुमार गुप्ता,डॉ आर आर श्रीवास्तव, उमेश,संतोष, मो फारुख, दीपेश जायसवाल, गौतम अग्रवाल, मनोज मिश्रा, साबिर, सोनू, आशीष शुक्ला, मणिभूषण सिंह, शुभम केसरी, राजेश पासवान,राकेश पाल, दीपक सिंह, शशि यादव समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Translate »