हिण्डाल्को में इंजीनियर्स-डे के अवसर पर ‘‘सृजन’’ कार्यक्रम का आगाज़

आदित्य सोनी

रेणुकूट (सोनभद्र)। हिण्डाल्को रेणुकूट क्लस्टर हेड एन0 नागेश के दिशा-निर्देशन में एवं क्लस्टर एच0आर0 हेड जसबीर सिंह के मार्ग दर्शन में विश्व विख्यात अभियंता डा0 विश्वसरैया के जन्म दिवस पर ‘‘इन्जीनियर्स-डे’’ पूरे उत्साह से मनाया गया। इस अवसर पर हिण्डाल्को रेणुकूट के प्रशानिक भवन के कान्फ्रेन्स हाल सं0-5 में नये इनोवेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य

से ‘‘सृजन’’ कार्यक्रम का आगाज किया गया जिसके अन्तर्गत हिण्डाल्को रेणुकूट, रेणुसागर एवं महान के इन्जीनियरों की टीमों द्वारा विभिन्न प्लांटों में किए गए ‘बेस्ट-प्रैक्टिसेज़’ का प्रस्तुतिकरण किया गया। कार्यक्रम में हिण्डाल्को रेणुकूट एवं रेणुसागर से तीन-तीन एवं महान अल्युमिनियम से चार टीमों ने भाग लेकर प्रस्तुतिकरण किया। इससे पूर्व हिण्डाल्को के क्लस्टर हेड एन0 नागेश, क्लस्टर एच0आर0 हेड जसबीर सिंह, रेणुसागर के यूनिट हेड के0पी0 यादव, महान अल्युमिनियम के यूनिट हेड सेन्थिल नाथ, वरिष्ठ अधिकारी

एन0एन0 राय, जे0पी0 नायक, विनोद ठाकुर, सुनील सिंह, शैलेश विक्रम सिंह आदि ने दीप प्रज्जवलित करके एवं केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसी क्रम में देर शाम हिण्डाल्को प्रेक्षागृह में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी वरिष्ठ अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में रेणुकूट, रेणुसागर एवं महान के इन्जीनियरों ने भाग लिया। कार्यक्रम में सभी इन्जीनियरों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री विनिता वासनिक ने किया।

Translate »