सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह गुरुवार को भ्रमणशील रहकर प्राथमिक विद्यालय चिरहुली व पूर्व प्राथमिक विद्यालय महुंआव कला का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि प्राथमिक विद्यालय चिरहुली में पांच शिक्षक कार्यरत हैं। तीन शिक्षक मौके पर उपस्थित मिले जबकि दो शिक्षकों के ट्रेनिंग मेें जाने की जानकारी प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने कक्षा में शिक्षक द्वारा छात्रों को पढ़ाये जा रहे पाठ का जायजा लिया और छात्र-छात्राओं के
पठन-पाठन को भी भी जाना । उन्होंने छात्रों को वितरित की जाने वाली पुस्तकों के सम्बन्ध में जानकारी ली तो यह पाया कि कुछ छात्रों को अभी तक पुस्तक प्राप्त नहीं हुआ है, जिस पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को शीघ्र पुस्तक उपलब्ध कराने के निर्देश दियें। मौके पर जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिये और विद्यालय में छात्रों को दिये जाने वाले भोजन के गुणवत्ता की जानकारी भी ली। उन्होंने किचन का भी निरीक्षण किया और वहां रखी गयी सामग्रियों के सम्बन्ध में रसोइंयां से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों को छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए निर्देशित किया। इसी प्रकार से पूर्व प्राथमिक विद्यालय महुंआवकला में बच्चों को गणित विषय की पुस्तक का वितरण नहीं पाया गया, जिस पर पुस्तक शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बन्धित को दियें।