
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव) गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज व अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) द्वारा थाना बभनी तथा क्षेत्राधिकारी दुद्धी द्वारा थाना दुद्धी पर तथा इसी प्रकार जनपदीय पुलिस के विभिन्न थाना-चौकी पुलिस द्वारा आगामी त्यौहार चेहल्लुम, विश्वकर्मा

पूजा को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत अपने-अपने थाना क्षेत्र के विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं तथा सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ शान्ति समिति/पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी।

इस दौरान बैठक में उपस्थित विभिन्न धर्मगुरुओं एवं सम्भ्रान्त व्यक्तियों से वार्ता कर उपरोक्त त्योहारों को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गयी साथ ही सभी से

अपील की गयी कि अराजक तत्वों के सम्बंध में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें। इसके अतिरिक्त बैठक में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण को भी थाना क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए आगामी त्यौहारों को सकुशल व शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal