नि:शुल्क अरहर बीज व फलदार वृक्ष का किया गया वितरण

डाला-सोनभद्र(जगदीश,गिरीश)। स्थानीय अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी द्वारा इकाई प्रमुख राहुल सहगल के मार्गदर्शन वह मानव संसाधन प्रमुख पंकज पोद्दार के दिशा-निर्देश में कैंप लगाकर कोटा उच्च प्राथमिक विद्यालय पर गुरूवार को नि:शुल्क अरहर बीज व फलदार वृक्ष का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चोपन ब्लाक के कृषि अधिकारी ओपी वर्मा व विशिष्ट अतिथि अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के अधिकारी ऋषिराज सिंह शेखावत रहे। अल्ट्राटेक सीमेंट

लिमिटेड द्वारा आयोजित निःशुल्क बीज वितरण कार्यक्रम में क्षेत्र से आए हुए सैकड़ों किसानों के बीच 5 कुंतल अरहर का बीज एवं दो सौ फलदार पौधों का वितरण किया गया।अरहर के उन्नत किस्म का बीज पाते ही किसानों के चेहरे खिल उठे। वक्ताओं ने कहा कि भारत सरकार किसानों को खुशहाल बनाने के दिशा में जो कार्य कर रहा है उससे यहां के किसानों को काफी लाभ मिल रहा है अरहर के अच्छे किस्म का बीज मिलने से दलहन की खेती में वृद्धि होगी ।कृषि अधिकारी ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र हमेशा तत्पर एवं कार्यरत है। सदियों से चली आ रही पारंपरिक खेती की पद्धतियों और ग्रामीणों द्वारा पीढ़ी दर पीढ़ी अपने भरण-पोषण के लिए जिंदा रखी गई, उन तकनीकों की जानकारी के साथ-साथ खेती में आधुनिक तकनीकों को अपनाकर उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम इस्तेमाल करके खेती में आने वाली लागत को कम करना आज के समय की आवश्यकता है। वैज्ञानिक तकनीक के साथ पारंपरिक खेती के सिद्धांतों का उपयोग करके कृषि को मुनाफे वाला व्यवसाय बनाया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन अल्ट्राटेक सीएसआर अधिकारी रमेश चंद्र पांडेय ने किया। इस दौरान अल्ट्राटेक कंपनी के अधिकारी रजत यादव, जे वी राव समेत सैकड़ों ग्रामीण किसान मौजूद रहे।

Translate »