डाला-सोनभद्र(जगदीश,गिरीश)। स्थानीय चौकी क्षेत्र अंतर्गत डाला चढ़ाई पर गुरूवार की दोपहर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर एक घर के बरामदे में खड़ी कार को धक्का मारते हुए मकान में जा घुसा। मकान में सो रही मां और पुत्री बाल बाल बच गए। घटना में जन हानि तो नहीं हुई लेकिन मकान का अगला हिस्सा व कार क्षतिग्रस्त हो गई। खडिया से राखड़ लादकर चंदौली जा रहा ट्रेलर ट्रक अनियंत्रित होकर वाराणसी शक्तिनगर मार्ग के किनारे बने अनिल चंद्रवंशी के मकान का पीलर तोड़ते हुए बरामदे में खड़ी कार व शटर को चकनाचूर

कर मकान के अंदर घुस गया।घटना घटित होते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया लोगों ने मौके पर पहुंचकर फंसे हुए ट्रेलर चालक को बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस को दी। बताया गया कि जिस कमरे का शटर तोड़ते हुए कार समेत ट्रेलर घुसा वहां मकान में रह रही किराएदार डिंपल तिवारी अपने 7 महीने की दूधमुंही बच्ची के साथ सो रही थी।संयोग अच्छा रहा की मां बेटी सुरक्षित बच गए।मकान में रह रहे किराएदार रितेश उपाध्याय अपनी कार प्रतिदिन की तरह बरामदे में खड़ी कर दूकान चले गए थे। जानकारी होते ही घटनास्थल के समीप जाकर देखा तो कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। सूचना मिलते ही मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी सुरेश चन्द्र द्विवेदी ने वस्तुस्थिति का जायजा लेने के बाद ट्रेलर ट्रक को बाहर निकलवाने में जुट गए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal