गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एक महिला के साथ नशेड़ियों व्दारा अभद्र व्यवहार से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं प्राथमिक चिकित्सा प्रभारी ने चोपन पुलिस को सूचना देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। प्राप्त समाचार के अनुसार सीतारा देवी एनम ने बताया कि सलखन ग्राम पंचायत
के नशे में धुत होकर रात 10 बजे के लगभग एक डिलेवरी स्थितियों में एक महिला को चार पांच लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर डिलेवरी कराने की दबाव डाल रहे थे।जब मैंने चेकअप किया तो महिला को डिलेवरी में चार से पांच दिन का समय अभी बाकी था। मैंने उन्हें वापस जाने को कहा तो सभी
डिलेवरी का दबाव पुनः देने लगे मना करने पर गाली गलौज के साथ अभद्र व्यवहार करने के साथ जाति सुचक शब्दों के साथ गाली देने लगे। इसके डायल पुलिस को सूचना देने पर अन्य आरोपी तो फरार हो गए लेकिन एक व्यक्ति को पकड़ कर चोपन पुलिस ले गई।इसकी सूचना तारा देवी एनम एवं चिकित्सा प्रभारी ने लिखित तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।