चोपन रेलवे की बड़ी लापरवाही, रेलवे लाइन पार कर दूसरे प्लेटफार्म पर पहुँचे यात्री

घट सकती थी बड़ी दुर्घटना

सत्यदेव पांडे

चोपन (सोनभद्र)। यह तस्वीर चोपन रेलवे स्टेशन की है । आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह बड़ी संख्या में लोग जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे हैं । दरअसल पूरा मामला यह है कि मंगलवार को सायं चोपन रेलवे स्टेशन पर त्रिवेणी एक्सप्रेस के आने का समय हो रहा था, लगभग हर रोज त्रिवेणी एक्सप्रेस प्लेटफार्म नम्बर 2 पर ही आती थी लेकिन मंगलवार को प्लेटफार्म नम्बर 2 व 3 पर एक मालगाड़ी काफी समय से खड़ी थी, जबकि प्लेटफार्म नम्बर 1 खाली था, यात्रियों ने सोचा कि शायद आज त्रिवेणी एक्सप्रेस प्लेटफार्म नम्बर एक पर आएगी, यही सोचकर लोग प्लेटफार्म नम्बर एक पर पहुंच गए बताया जाता है कि तभी रेलवे स्टेशन पर अनाउंसमेंट हुआ कि त्रिवेणी एक्सप्रेस 15 मिनट के भीतर प्लेटफार्म नंबर 5 पर आने वाली है । अनाउंसमेंट के बाद प्लेटफार्म नंबर एक पर अफरा-तफरी मच गई जिसके बाद कुछ यात्री तो नये वाले सिढ़ी से प्लेटफार्म पर गये तो वहीं काफी यात्री पांच नंबर प्लेटफार्म पर जाने के लिए रेलवे ट्रैक पार करने लगे।

बताया जा रहा है कि प्लेटफार्म नंबर 1 से प्लेटफार्म नंबर 5 काफी दूरी पर है और फिर बुजुर्गों के लिए यह दूरी तय करना आसान नहीं है क्योंकि प्लेटफार्म नंबर 5 पर जाने के लिए स्टेशन के दक्षिणी दिशा में एक ही ओवरब्रिज है जबकि एक अभी निर्माणाधीन है । ऐसे में लोगों के सामने इतने कम समय में कोई विकल्प नहीं था, लिहाजा लोगों ने जान जोखिम में डालकर रेलवे नियमों को तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक पार कर प्लेटफार्म नंबर पांच पर पहुंच गए।सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के वायरल होते ही लोग रेलवे प्रशासन की इस लापरवाही पर कमेंट करने लगे कि उनकी लापरवाही की वजह से इतने लोग न सिर्फ परेशान हुए बल्कि नियमों को तोड़ते हुए जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक को पार करना पड़ा । लोगों का यह भी कहना था कि स्टेशन मास्टर को पहले इसकी जानकारी क्यों नहीं हुई कि त्रिवेणी एक्सप्रेस को प्लेटफार्म नंबर 5 पर खड़ी करना है । अब देखने वाली बात यह है कि चोपन रेलवे प्रशासन इस लापरवाही के लिए किसे जिम्मेदार ठहराती है क्योंकि यदि कोई अनहोनी हो जाती तब शायद किसी के पास कोई जबाब ना होता जबकि प्लेटफार्म पर आरपीएफ एवं जीआरपी पुलिस के जवानों की हमेशा ड्यूटी रहती है ऐसे में उन लोगों पर भी सवालिया निशान खड़ा होता है कि आखिर इतनी भारी संख्या में यात्री जब ट्रैक पार कर रहे थे तो ऐतिहातन क्यों नहीं रोका गया वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जैन ने रेलवे की इस घोर लापरवाही को रेलवे के उच्चाधिकारियों को ट्यूट कर शिकायत भी दर्ज कराई जिसके बाद रेल प्रशासन हरकत में आ गई और तत्काल मामले को संज्ञान में लिया। वहीं इस बाबत स्टेशन प्रबंधक जे.एम. मिश्रा ने बताया कि त्रिवेणी एक्सप्रेस के आने से आधा घंटा पहले ही सुचना एलाउंस कराई गई थी जिसमें यात्रियों को सिढ़ी से जाना चाहिए था किंतु यात्री ट्रैक पार कर जाने लगे अफरातफरी जैसा कोई बात नहीं था।

Translate »