आदित्य सोनी
रेनुकूट (सोनभद्र)। वॉश कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम चरण में दुद्धी तहसील के चयनित 40 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर एवं एनक्युआस के चयनित 6 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के सी.एच.ओ. का 5S एप्रोच के माध्यम से कायाकल्प कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, सी.एस. आर.- हिंडाल्को इंडस्ट्रीज एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान मे एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
आदित्य बिरला, रूरल टेक्नोलाजी पार्क, म्योरपुर मे किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ डा. आर.जी. यादव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, सोनभद्र द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात् डा. शैलेंद्र शील उपमुख्य चिकित्साधिकारी/ नोडल हॉस्पिटल कायाकल्प द्वारा प्रशिक्षण के उद्देश्यों और व्यापक स्वास्थ्य प्रबंधन में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का महत्व पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। कार्यक्रम की इसी कड़ी मे धर्मेन्द्र यादव, ए.सी.पी.ए.-
क्वालिटी एसोरेंस द्वारा प्रशिक्षण मे आए हुए प्रतिभागियों से परिचय के क्रम में प्रतिभागियों का मूल्यांकन कराया गया, एवं कायाकल्प की चेकलिस्ट् पर चर्चा की गयी एवं कायाकल्प कार्योजना के निर्माण हेतु जनकारी दी गयी। सत्येंद्र सिंह, जल एवं स्वच्छता सलाहकार, यूनिसेफ द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों के जल एवं स्वच्छता व कायाकल्प की वास्तुस्थिति से अवगत कराते हुए हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर मे जल एवं स्वच्छता के घटकों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गयी साथ ही हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरों को जल एवं स्वच्छता सुबिधाओं से आच्छादित/ कायाकल्पित कराए जाने मे सी.एच.ओ./ ए.एन.एम. एवं बी. पी.एम./ बी. सी.पी.एम. की भूमिका से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण मे संजय रुंथला प्रशिक्षक 5S द्वारा कायाकल्प मे 5S एप्रोच का महत्व एवं घटकों पर विस्तार पूर्वक बड़े रोचक माध्यम से जानकारी प्रदान की गयी। सुनील कुमार द्वारा हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर की स्थापना के सम्बन्ध मे विस्तार पूर्वक बताया गया, प्रतिभागियों का कायाकल्प, एवं 5S एप्रोच के प्रशिक्षण के उपरांत यूनिसेफ के तकनिकी सहयोग व सघन पर्वेक्षण व हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, सी.एस.आर के सहयोग से विकसित मॉडल हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर, महुली का एक्सपोजर विजिट किया गया। इसी क्रम में संदीप सिंह बी. पी.एम. दुद्धी और खुशबु सी.एच.ओ. महुली द्वारा अपने अनुभव साझा किया गया। हिंडाल्को सी.एस.आर. प्रमुख अभिजित , प्रमुख द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में आये हुए सभी आगन्तुको को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रशिक्षण के सफल क्रियान्वयन में सहयोग हेतु सभी के प्रति आभार प्रकट किया। प्रशिक्षण मे मुख्य रूप से डा. शिशिर श्रीवास्तव, प्रभारी चिकित्साधिकारी, म्योरपुर, डा.शाह आलम अंसारी, चिकित्साअधीक्षक, दुद्धी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, सी.एस.आर. टीम के अनुनय कुमार, प्रशांत, राजेश सिंह उपस्थित रहे।