गढ़ा धन निकालने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर अंतरप्रांतीय गिरोह गिरफ्तार

अपराध शाखा व थाना म्योरपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

सर्वेश श्रीवास्तव संजय सिंह

चुर्क-सोनभद्र। दिनांक 23.08.2022 को बृजेश कुमार पुत्र रामसुधार नि० गम्भीरपुर, म्योरपुर सोनभद्र द्वारा सूचना दी गयी कि महबूब खान पुत्र अज्ञात नि० अज्ञात द्वारा गड़ा धन निकालने के नाम पर उससे 12 लाख रुपये की ठगी की गयी है.जिसके सम्बन्ध में थाना म्योरपुर पर मु०अ०सं० 88 / 2022 धारा 419, 420 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।घटना में लिप्त अज्ञात अभियक्तो को प्रकाश में लाने व शीघ्र गिरफ्तारी हेतु डा० यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्य), अपर पुलिस अधीक्षक (आप) तथा क्षेत्राधिकारी दुद्धी को विशेष
निर्देश दिये गये क्षेत्राधिकारी दुद्धी के निकट पर्यवेक्षण में अपराध शाखा की स्वाट / एसओजी / सर्विलांस टीम
थानाध्यक्ष म्योरपुर की टीमों का गठन किया गया। इस टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम से अपना आसूचना संजाल तैयार किया गया तथा दिनांक 13.09.2022 को अपराध शाखा की एसओजी / सर्विलांस टीम को जरिये मुखबीर खास के सूचना प्राप्त हुयी कि उपरोका घटना में संलिप्त अभियुक्त आश्रम मोड से गम्भीरपुर की ओर जा रहे हैं. यदि जल्दी चला जाये तो पकड़े जा सकते हैं। इस सूचना पर एसओजी व सर्विलांस प्रभारी तथा थानाध्यक्ष म्योरपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चार अभियुक्तों को गम्भीरपुर तिराहे से पकड़ लिया गया पूछताछ करने पर इनके द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा लोगों को उनके घर में गड़ा धन दिलाने के नाम पर बेवकूफ बनाकर पूजा पाठ का आडंबर कर पैसे व गहने ले लेते हैं तथा वह इसके विषय में किसी को ना बताएं इसके लिए डरा धमका देते हैं।

गिरफ्तारी का विवरण

  1. महबूब खान पुत्र जसीम खान नि० ग्राम साईडी थाना खिजरसराय जनपद गया बिहार
  2. छोटू खान उर्फ हसनैन राय पुत्र सफीक राम नि० लेसलीगंज थाना लेसलीगंज जनपद पलामू झारखंड
  3. समीम खान पुत्र स्व० काशिम निवासी ग्राम साईडी थाना खिजरसराय जनपद गया बिहार
  4. मो० अख्तर पुत्र कासिम खान नि० डिहुरी थाना अत्री टेटुआ जनपद गया बिहार
    बरामदगी का विवरण
    1ठगी के रूपये 82650/- नगद
  5. पीली व सफेद धातु के जेवर वजन 255.90 ग्राम
  6. लोहे की रिंग 58 पीस
    4 सफेदवाबीज की पुडिया 06 पीस व उर्दू में छपे मंत्र वाला कागज 02 पैकेट
  7. सफेद धातु मे रंगीन नग लगी अंगुठी 53 पीस
  8. चादर एक अदद।
    पुलिस टीम का विवरण
  9. नि०अमीत सिंह प्रभारी सर्विलांस जनपद सोनभद्र।
  10. निरी0 देवेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी एसओजी जनपद सोनगद
  11. उनि० अश्वनी कुमार त्रिपाठी थानाध्यक्ष म्योरपुर जनपद सोनगढ
    04 उ०नि० सुजीत कुमार सेठ थाना म्योरपुर सोनभद
    05 उनि बृजेश कुमार पाण्डेय थाना म्योरपुर सोनभद
    05 हे०का०अमर सिंह का0 राशि प्रताप सिंह हे०का जगदीश मोर्या हे०का०अतुल सिंह ,का०
    रितेश पटेल ,का०सतीश सिंह,का० प्रेम प्रकाश चौरसिया
    स्वाट / एसओजी टीम जनपद सोनभद्र
    ०6 अमित सिंह का० सौरभ राय का ०प्रकाश सिंह सर्विलान्स सेल अपराध शाखा सोनभद्र
    ०7 हे 0का0अहमद अली, का० सूरज कुमार का० योगेश कुमार

इस सराहनीय कार्य को करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 25000-/ पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है

Translate »