एसपी ने उनके मालिकों को सौंपा
सर्वेश श्रीवास्तव/ संजय सिंह
चुर्क (सोनभद्र)। जिले में आए दिन लोगों के मोबाइल गुम होने की खबरें आती रहती है। सर्विलांस सेल ने 35 लोगों के मोबाइल को बरामद किया है। आज चुर्क स्थित पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित लोगों को बुलाकर मोबाइल सेट

उन्हें सौंप दिया। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के पास अक्सर लोग कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर मोबाइल खोने की शिकायत करते थे। एसपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए सर्विलांस सेल के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह को जिम्मेदारी सौंपी थी। सर्विलांस सेल ने एक-एक कर 35 मोबाइल सेट

बरामद किया आज एसपी ने मोबाइल सेट धारकों को आईडी प्रूफ लेकर दफ्तर बुलाया और उन्हें देखने के बाद उनका मोबाइल सेट सौंप दिया। एसपी ने बताया कि बरामद मोबाइल सेटों की कीमत करीब चार लाख रुपये है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal