(आदित्य सोनी)
रेणुकूट (सोनभद्र)। हिण्डाल्को सीएसआर द्वारा अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए नगर एवं ग्रामीण इलाकों में निरंतर विकासोन्मुखी कार्य किये जा रहे हैं। इसी क्रम में युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हिण्डाल्को संस्थान की ओर से कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन हिंडालको के मुखिया एन. नागेश ने अपनी धर्मपत्नी लक्ष्मी नागेश के साथ फीता काट कर किया। खास बात है कि केंद्र द्वारा नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एनएसडीसी) के मानकों के तहत युवाओं को ऑफिस सेक्रेटरी में प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसके लिए लॉर्ड बुद्धा इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट, रॉबर्ट्सगंज के साथ साझेदारी की गई है। इसका
उद्देश्य 6 महीने का कोर्स कम्पलीट होने के बाद बच्चों को विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट दिया जाएगा जिससे वह व्यवसायिक प्रशिक्षण प्राप्त कर सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सक्षम बन सके। इसी क्रम में डेढ़ सौ बच्चों की काउंसलिंग के बाद 60 बच्चों का चयन किया गया था। इस अवसर पर हिंडालको सीएसआर हेड- अविजीत कुमार, ईआर हेड- परनीत सिंह, जनसम्पर्क एवं प्रशासनिक विभाग के प्रमुख- यशवंत कुमार लॉर्ड बुद्धा इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट,
रॉबर्ट्सगंज के संचालक चंद्रेश, आदि वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं दूसरी ओर हिण्डाल्को के प्रोडक्शन सेंटर में 30 इंडस्ट्रियल सिलाई मशीनों का उद्घाटन हिण्डाल्को क्लस्टर के मुखिया एन नागेश एवं उनकी धर्मपत्नी लक्ष्मी नागेश द्वारा फीता काट कर किया गया। गौरतलब है कि इन आधुनिक मशीनों के स्थापित हो जाने से सिलाई की गुणवत्ता के साथ ही उत्पादन भी बढ़ा है। फलस्वरूप महिलाओं की आमदनी में भी इजाफा हुआ है। यहां कार्यरत महिलाओं ने इस नेक कार्य के लिए नागेश की प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।