जल जीवन मिशन के गड्ढे की वजह से युवक जुझ रहा जिंदगी और मौत से

ओम प्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के जामपानी निवासी राम अवध यादव (19) पुत्र परमेश्वर यादव शुक्रवार को शाम करीब 7 बजे विंढमगंज से अपने घर जा रहा था। कोलिनडुबा के कुम्हार बस्ती के पास सडक के पास ही पाईप बिछाने के लिए खोदे गये गढ्ढे सडक पर खोदाई कर मिट्टी का ढेर सडक पर ही छोड़

दिया है। रामअवध मोटरसाइकिल से अपने घर जा ही रहा था की रास्ते में खोदाई की गई मिट्टी के ढेर से टकरा कर गंभीर रुप से घायल हो गया मोटरसाइकिल के गिरने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण आए और देखा कि एक युवक गिरा पड़ा है आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं ग्रामीण सुरेश यादव का कहना है कि सड़क में मिट्टी का ढेर रख दिया गया है जिससे आए दिन छोटी मोटी दुर्घटना होती

रहती है अगर बैरिकेट या कोई रिबन लगाया होता तो शायद ऐसा नहीं होता लेकिन ठेकेदार की घोर लापरवाही है। दरअसल, पिछले कई दिनों से हर घर नल-जल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है।इसी के तहत जगह-जगह गड्ढे किए गए हैं । जिसमें कहीं-कहीं मिट्टी का ढेर तो कही गढ्ढे में पानी भी भरा हुआ है जिससे लोग गिर घायल हो रहे हैं वहीं घटना के बाद पाइपलाइन बिछाने का काम करने वाले ठेकेदार के खिलाफ परिजनों का गुस्सा फूटा पडा। परिजनों का कहना है कि यदि काम जल्दी हो जाता या गड्ढे को बेरीकेट कर दिया जाता तो यह हादसा नहीं होता। ठेकेदार की घोर लापरवाही के कारण से ही ऐसा हुआ है रामअवध की माँ ने बताया की हम गरीब लोग हैं ठेकेदार को मदद करनी चाहिए लेकिन कोई सहायता नहीं कर रहे। पेटीदार, ठेकेदार रामकुमार गुप्ता पुत्र गोपाल गुप्ता निवासी केवाल के खिलाफ थाने में आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है!

वही पेटीदार ठेकेदार राम कुमार गुप्ता ने सेल फोन से कहा कि शिकायत करना है तो कंपनी को करे मुझे इस घटना से कोई लेना देना नहीं है !

Translate »