गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी घाघर बैराज में आदिवासी बालिका डुबने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय भेज दिया। प्राप्त समाचार के अनुसार रविवार दोपहर के पश्चात बिलावती 17वर्ष पुत्री सत्मी अगरिया उर्फ लम्बु अगरिया निवासी मारकुंडी टोला कुशहियां आदिवासी बस्ती से तीन महिलाओं के संग घाघर बैराज बांध के किनारे झाड़ू बनाने हेतु कुश काटने गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार संयोगवश बिलावती का पैर फिसलने के कारण गहरे बांध में डुब गई। बालिका को डुबते देख महिलाओं ने हो हल्ला मचाया। समीप के बस्ती के लोगों ने बांध में खोजबीन करते हुए इसकी सूचना गुरमा पुलिस चौकी को देने के पश्चात ग्रामीणों पुलिस के सहयोग से शव को निकाला तथा पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal